आपके घर में भी तो गलत जगह पर नहीं लगा है तुलसी का पौधा, हो सकती हैं ये हानियां

तंत्र शास्त्र में कुछ ऐसे टोटके हैं जिनका प्रयोग करने से अपने सपनों को इंसान किसी हद तक पाने में क़ामयाब हो जाता है। जो कोई भी इन उपायों को शुक्ल पक्ष के रविवार के दिन प्रयोग करता है तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।

रविवार के उपाय

1- रविवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे आटे का चौमुखा दीपक सरसों के तेल का जलाने से धन वैभव के साथ सुख संपत्ति का आगमन घर में होने लगता है।

2- रविवार के दिन सुबह और शाम को गाय के घी का दीपक घर में जलाने से अचानक ही लक्ष्मी जी किसी न किसी रूप में प्रवेश करने लगती हैं।

रविवार को करेंगे ये उपाय तो मनोकामनाएं होंगी पूरी,धन की नहीं रहेगी कमी

3- शुक्ल पक्ष के रविवार के दिन किसी प्राचीन शिव मंदिर में सुबह के समय गौरी शंकर रुद्राक्ष चढ़ाने से घर के सदस्यों की धन संबंधित परेशानी दूर होने लगती है।

4- रविवार के दिन के बरगद के पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखकर किसी पवित्र नदी के बहते हुये पानी में प्रवाहित करने से जल्दी ही मनोकामनाएं पूरी होने लगती हैं।

5- रविवार के दिन के तीन नई झाड़ू खरीदकर घर लायें, अगले दिन स्नान करने के बाद किसी भी देवी जी के मंदिर में झाड़ू को रख दें, ध्यान रखे कि इस दौरान आपको कोई भी देखे या टोके नहीं।

रविवार को करेंगे ये उपाय तो मनोकामनाएं होंगी पूरी,धन की नहीं रहेगी कमी

6- रविवार को सोने से पहले एक गिलास में गाय का दूध भरें और इस गिलास को अपने सिरहाने रखकर सो जाएं। गिलास रखते वक्त सावधानी रखें, ताकि नींद में आपके हाथ से दूध गिर न जाए। सुबह स्नान कर पूजा करने के बाद शुद्ध होकर इस दूध को पीलें लें, ऐसा करने से रूके हुए सभी काम भी बनने लगेंगे।

धन प्राप्ति के लिए यह ऐसे उपाय है, जिसे केवल रविवार के दिन ही आजमा सकते हैं, इसके बाद आप देखेंगे की कुछ ही दिनों में इसका असर आपके जीवन पर साफ दिखाई देगा।

- ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी

भगवान विष्णु का पसंदीदा भोग है ‘पंचामृत, जानें इससे जुड़ी 6 जरूरी बातें

आपके घर में भी तो गलत जगह पर नहीं लगा है तुलसी का पौधा, हो सकती हैं ये हानियां