वीडियो अपलोड किया
नासा के जॉन्सन स्पेस सेंटर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें देखा गया है कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में तैनात छह सदस्यों वाली एस्ट्रोनॉट की एक टीम ने पहली बार जीरो ग्रेविटी में मिलकर पिज्जा बनाया और मस्ती करते हुए उसे खाया।

पिज्जा बनाकर हैरान कर दिया
स्पेस स्टेशन में तैनात इटली के एस्ट्रोनॉट पाओलो नेस्पोली ने पिज्जा पर चर्चा करते हुए बताया कि एक लाइव इवेंट्स के दौरान उनके बॉस के हाथों पिज्जा टॉपिंग्स भेजी गयी। इसके बाद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के मैनेजर किर्क शायरमैन ने पिज्जा बनाने के लिए सभी जरूरी सामानों को दिखाकर को सभी सदस्यों को चकित कर दिया। स्पेस में मौजूद सभी सदस्यों ने खुद से पिज्जा तैयार किया और उसे मस्ती करते हुए जीरो ग्रेविटी में खाया।

वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
पिज्जा खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नीचे नासा द्वारा अपलोड किये गए वीडियो को देख सकते हैं-

 

 

 

 

National News inextlive from India News Desk