ZenFone 5

आसुस जेनफोन 5 की सबसे बड़ी खासियत इसकी 5 इंच की डिस्प्ले है. अगर इसके आपरेटिंग सिसटम की बात करे तो इसमें आपको पुराना एंड्रायड वर्जन 4.3 जेली बीन मिलेगा. इसके साथ ही इसमें 1.6 GHz ड्यूल कोर प्रोसेसर भी लगा हुआ है. मेमोरी के मामले में यह अन्य फोन की तरह ही 2जीबी रैम उपलब्ध करायेगा. आसुस जेनफोन में आपको 8एमपी का रियर कैमरा मिलेगा जिसमें एलईडी फ्लैश उपलब्ध होगा. इसके साथ ही इसमें 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है.

ZenFone 6

अगर आप आसुस के सबसे बड़े स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिये जेनफोन 6 मार्केट में लांच कर दिया गया है. इसकी कीमत 17,999 रुपये रखी गई है. इस 6 इंच के  फेबलेट को कंपनी ने इंडियन मार्केट में उतार दिया है. अगर दूसरे अन्य ब्रांड्स जैसे सोनी, नोकिया की बात करें तो उनकी कीमत 25,000 रुपये है. इस फेबलेट में एंड्रायड 4.3 जेलीबीन का ओएस है. इसके साथ-साथ 1.6GHz का ड्यूल कोर प्रोसेसर लगा हुआ है. इसमें 2जीबी रैम और 64 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा है. इस फेबलेट में 13एमपी का रियर कैमरा और 2एमपी का फ्रंट कैमरा उपलबध है. इसमें 3,300 mAH की बैटरी भी लगी है.

ZenFone 4

आसुस ने इस सीरीज में जेनफोन 4 भी लांच किया है. यह फोन दो स्क्रीन साइज 4 इंच और 4.5 इंच मे उपलब्ध है. इसमें 8एमपी का रियर कैमरा है. इसके साथ ही यह फोन एंड्रायड 4.4 किटकैट पर रन करेगा. अगर प्रोसेसर देखें तो यह 1.2GHz ड्यूल कोर प्रोसेसर लगा हुआ है. इसमें 2जीबी की रैम भी लगी हुई है. इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमोरी और 64जीबी की माइक्रो एसडी कार्ड लगेगा. अगर इसके 4 इंच वाले फोन की बात करें तो उसमें 5एमपी का कैमरा, एंड्रायड 4.3 जेली बीन और 1600mAH की बैटरी लगी हुई है. हालांकि अभी इसकी कीमत के बारे में डिसीजन नहीं हो पाया.

FonePad 7

7 इंच के इस फोन में 1.2 GHz का मल्टी कोर प्रोसेसर लगा हुआ है. इसमें 4जीबी की इंटरनल स्टारेज क्षमता के साथ 64जीबी के माइक्रो एसडी कार्ड की भी सुविधा है. यह फोन एंड्रायड 4.3 जेली बीन ओएस पर रन करेगा. इसमें 2एमपी का रियर कैमरा भी मौजूद है.

स्पेसिफिकेशन-

ZenFone 4

डिस्प्ले- 4 inch, 4.5 inch

प्रोसेसर- 1.2GHz dual-core

ओएस- Andriod 4.3(jelly bean), Andriod 4.4(KitKat)

मेमोरी- 8GB Inretnal, 64GB MicroSD

रैम- 1GB

कैमरा- 8MP, 5MP (rear)

बैटरी- 1750mAH, 1600mAH

ZenFone 5

डिस्प्ले- 5 inch

प्रोसेसर- 1.6GHz dual core

ओएस- Andriod 4.3 jelly bean

मेमोरी- 8GB

रैम- 2GB

कैमरा- 8MP Rear with LED, 2MP Front

कीमत- 12,999 रुपये

ZenFone 6

डिस्प्ले- 6 inch

प्रोसेसर- 1.6GHz dual core

ओएस- Andriod 4.3 jelly bean

मेमोरी- 16GB

रैम- 2GB

कैमरा- 13MP rear LED, 2MP Front

बैटरी- 3300mAH

कीमत- 17,999

FonePad 7

डिस्प्ले- 7 inch

प्रोसेसर- 1.2GHz multi core

ओएस- Andriod 4.3 jelly bean

मेमोरी- 4GB Internal, 64GB microSD

रैम- 2GB

कैमरा- 2MP

Technology News inextlive from Technology News Desk