कोहली काटेंगे केक

मैच के मौके पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पांच मंजिला केक काटेंगे। कुछ इस तरह से इस मैच की खुशी को सेलीब्रेट किया जाएगा। फिलहाल खबर ये भी है कि मैच को देखने के लिए भारत के कई पूर्व कप्तान भी यहां आएंगे। बीसीसीआई ने आतिशबाजी के साथ पूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित करने की भी तैयारी की है। इसके साथ ही टीम के दोनों कप्तानों के लिए होटल में अलग से व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों के मनोरंजन के लिए होटल में जिम, डीजे और वाईफाई की भी पूरी व्यवस्था की गई है।

ऐसी है जानकारी

ग्रीनपार्क स्टेडियम में आने वाली 22 तारीख को खेला जाने वाला मैच भारत का 500वां टेस्ट मैच होगा। इसको रोचक बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी इंतजाम जबरदस्त किए हैं। ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के ठहरने के लिए कानपुर के एक प्रतिष्ठित होटल में इंतजाम किया गया है। होटल के CEO विकास मेहरोत्रा ने बताया कि इस टेस्ट मैच को खास बनाने के लिए खिलाड़ियों और पूर्व कप्तानों के लिए पांच सौ प्रकार के व्यंजन बनवाने का इंतजाम किया गया है।

ऐसे हुए खास इंतजाम

उन्होंने ये भी बताया कि भारत की टीम शहर में पहुंच चुकी है। होटल में उनका स्वागत काफी शानदार तरीके से किया गया। उनका कहना था कि ये शहर के लिए काफी गर्व की बात है कि ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत का 500वां टेस्ट मैच खेला जाना है। ऐसे में सभी खिलाड़ियों के लिए हर तरह के इंतजाम कुछ खास अंदाज में किए जाएंगे।

Cricket Newsinextlive fromCricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk