छात्र नेता पर हमला करने के बाद हुआ था निलंबन

सइबराबाद पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने आत्महत्या करने वाले छात्र का नमा रोहित वेमुला (26) बताया है। पिछले साल अगस्त में हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय एचसीयू की ओर से निलंबित किए गए पांच शोधकर्ताओं में से रोहित भी एक था। वह एक छात्र नेता पर हमला करने के मामले में भी आरोपी था। लेकिन बाद में प्रबंधन की ओर से यह निलंबन वासपस ले लिया गया था। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पिछले सप्ताह छात्रों के एक समूह ने शोध छात्रों के निलंबन के खिलाफ एचसीयू के प्रशासनिक भवन का घेराव किया था।

छात्र का शव रख यूनिवर्सिटी कैंपस में हंगामा

रोहित के शव के साथ भारी संख्या में छात्र नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे कैंपस में तनाव की स्थिती पैदा हो गई है। छात्रों की मांग है कि भाजपा नेता बंगारू दत्तात्रेय के खिलाफ एससीएसटी अत्यचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया जाए। विश्वविद्यालय में एबीवीपी के एक नेता पर कथित तौर पर हमला करने के मामले में पांच शोध छात्रों को छात्रावास से निलंबित कर दिया गया था। बंगारू पर शोध छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र लिखने का आरोप लगाया है।

National News inextlive from India News Desk