टोकियो (रॉयटर्स)। जापान के क्योटो में गुरुवार को एक संदिग्ध ने एनीमेशन स्टूडियो में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस घटना में 23 लोगों के मारे जाने की संभावना है। अधिकारियों का कहना है कि 13 लोगों के मौत की पुष्टि हो गई है और 10 अन्य लोगों के बारे में अभी नहीं कहा जा सकता है लेकिन यह माना जा रहा है कि वह भी इस घटना में मारे गए हैं। इस भयानक घटना के बाद 36 लोग घायल हो गए हैं और उनमें से 10 की हालत बहुत गंभीर है। इसके अलावा बिल्डिंग के अंदर करीब 10 लोगों को बेहोश पाया गया।  इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, उसकी उम्र करीब 41 साल है और माना जा रहा है कि पेट्रोल छिड़ककर बिल्डिंग में उसी ने आग लगाई थी। प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इस घटना के बाद पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर की है।

जापान के एनीमेशन स्टूडियो में पेट्रोल छिड़ककर लगाई गई आग,23 लोगों की मौत और दर्जनों घायल

संदिग्ध व्यक्ति का चल रहा इलाज

टेलीविजन फुटेज में बिल्डिंग की खिड़कियों से सफेद और काला धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि इस स्टूडियो ने कई बड़ी फिल्मों और वेब सीरीज को प्रोड्यूस किया है। जापानी मीडिया ने बताया कि इस घटना में संदिग्ध व्यक्ति भी घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है है, इसलिए पुलिस इस वक्त उससे पूछताछ नहीं कर सकती। क्योटो पुलिस ने इस मामले में कोई भी बात करने से इनकार कर दिया है।

जापान के एनीमेशन स्टूडियो में पेट्रोल छिड़ककर लगाई गई आग,23 लोगों की मौत और दर्जनों घायल

International News inextlive from World News Desk