देखिए,पटाखा बाजार की आग ने कैसे सेकेंडों में खाक कर दिया मैक्‍सिको का पूरा एक बाजार
मंगलवार दोपहर करीब 2.50 बजे ये हादसा हुआ। टुल्टेपेक में हुए इस हादसे में लगी आग से यहां खुली हवा में बना सैन पैब्लीटो बाजार पूरी तरह से नष्ट हो गया।


देखिए,पटाखा बाजार की आग ने कैसे सेकेंडों में खाक कर दिया मैक्‍सिको का पूरा एक बाजार
एक के बाद एक हुए विस्फोट से पूरी मेक्सिको सिटी में धुएं का जैसे गुबार सा छा गया। एक के बाद हुआ विस्फोट जैसे लगातार भीषण होता चला गया।


देखिए,पटाखा बाजार की आग ने कैसे सेकेंडों में खाक कर दिया मैक्‍सिको का पूरा एक बाजार
घायलों को इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि इनमें से कुछ लोग तो 90 प्रतिशत तक जले हैं। वहीं कुछ के शरीर में गहरी चोटें भी आईं हैं।


देखिए,पटाखा बाजार की आग ने कैसे सेकेंडों में खाक कर दिया मैक्‍सिको का पूरा एक बाजार
फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है। मैक्सिको राज्य के गर्वनर ने घायल और मृतकों को लेकर बताया कि हादसे में कुल 29 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से तीन लोगों ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ा है।


देखिए,पटाखा बाजार की आग ने कैसे सेकेंडों में खाक कर दिया मैक्‍सिको का पूरा एक बाजार
इनके अलावा 72 लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में तीन लोगों की स्थिति अभी गंभीर बताई गई है। इन्हें बेहतर इलाज के लिए टेक्सास ले जाया गया है।


देखिए,पटाखा बाजार की आग ने कैसे सेकेंडों में खाक कर दिया मैक्‍सिको का पूरा एक बाजार
बाजार में हुआ विस्फोट इतना बड़ा और खतरनाक था कि उसे कई मील दूर से भी देखा जा सकता था। बाजार में करीब 100 स्टॉल थे। सभी जलकर खाक हो गए।


देखिए,पटाखा बाजार की आग ने कैसे सेकेंडों में खाक कर दिया मैक्‍सिको का पूरा एक बाजार
अभी फिलहाल विस्फोट के कारणों के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले की पूरी तरह से जांच की जाएगी, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।


देखिए,पटाखा बाजार की आग ने कैसे सेकेंडों में खाक कर दिया मैक्‍सिको का पूरा एक बाजार
मैक्सिको के इंडिपेंडेंस डे पर 2005 में भी ऐसी ही आग लगी थी। उसके बाद सितंबर 2006 में भी ऐसी ही सेन पेब्लीटो मार्केट में 100 स्टैंड्स जलकर खाक हो गए थे।

 


ऐसा है इसका वीडियो। विस्फोट के समय बाजार में बड़ी संख्या में ग्राहक मौजूद थे। ये सब साल के अंत में पारंपरिक जश्न मनाने के लिए पटाखे खरीद रहे थे। कई लातिन अमेरिकी देशों में क्रिसमस एवं नववर्ष के समारोहों में अक्सर पटाखों में विस्फोट की दुर्घटनाएं होती हैं।


देखिए,पटाखा बाजार की आग ने कैसे सेकेंडों में खाक कर दिया मैक्‍सिको का पूरा एक बाजार
आपको बता दें कि टुल्टेपेक मैक्सिको शहर से करीब 20 मील दूरी पर स्थित है। यहां करीब 50,000 की आबादी रहती है।

 

International News inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk