लाल चौक पर आतंकी हमला

श्रीनगर के संवेदनशील इलाके लालचौक पर आज दोपहर ग्रेनेड से हमला किया गया. इस हमले में आतंकवादियों ने लालचौक पर मौजूद सीआरपीएफ बंकर पर हथगोला फेंका जिससे कुल नौ लोग घायल हुए हैं. इन घायलों में सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर भी शामिल है. इस आतंकी हमले के बारे में एक पुलिस ऑफिसर ने कहा , 'लाल चौक पर सुरक्षा बलों की चौकी पर आतंकवादियों ने हथगोला फेंका जिसके फटने से एक महिला, दो बच्चे और सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर समेत नौ लोग घायल हो गए.' उन्होंने बताया कि हथगोले के विस्फोट से किसी आम नागरिक के सिर में चोट लगी है तो किसी के पैर में चोट लगी है.

भीड़ में गायब हमलावर

श्रीनगर में लालचौक अत्यंत संवेदनशील इलाकों और भीड़भरे इलाकों में से एक है. इसलिए आतंकी सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड फेंक कर भाग गए. गौरतलब है कि यह हमला ऐसे समय हुआ है जब विधानसभा चुनावों का पहला दौर समाप्त किया जा चुका है. इसके साथ ही घाटी अगले दौर के मतदान के लिए बढ़ रही है. ऐसे में इस हमले से घाटी का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. उल्लेखनीय है कि बीजेपी इस बार जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का दावा पेश कर रही है.

लेकिन चार चरणों का चुनाव बाकी

जम्मू एवं कश्मीर में पहले चरण के चुनाव के बाद से ही आतंकी घटनाएं बढ़ना शुरू हो गई हैं. इसी बीच जम्मू के डोडा में छापा मारने पर सुरक्षाबलों ने एक AK-47, चाईनीज पिस्टल और कारतूस मिले हैं. इसके साथ ही 4 हैंड ग्रेनेड और दो रेडियो सेट बरामद किए हैं. गौरतलब है कि घाटी में अभी चार चरणों के चुनाव होने बाकी हैं. इसलिए सेना को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk