कानपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में गुरुवार को करीब शाम पांच बजे आखिरी सांसे ली। उनके निधन की खबर सुनने के बाद पीएम नरेंद्र ने शोक भरे कई ट्वीट किये। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है। 'हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे। अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। उनका जाना, एक युग का अंत है।'


मौत की उमर क्या है
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'लेकिन वो हमें कहकर गए हैं- 'मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं, ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं, लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूं?'


हमारे बीच में नहीं रहे अटल जी
इसके बाद तीसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, 'अटल जी आज हमारे बीच में नहीं रहे, लेकिन उनकी प्रेरणा, उनका मार्गदर्शन, हर भारतीय को, हर भाजपा कार्यकर्ता को हमेशा मिलता रहेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके हर स्नेही को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे। ओम शांति !'

 

 

National News inextlive from India News Desk