ओलंपिक मे यह मेडल है गोल्ड से भी बड़ा
रियो ओलंपिक मे यह खास सम्मान पियेर द कुबर्तिन मेडल एथेलीट्स को दिया जाता है। जो ना सिर्फ अपने खेल मे टॉप पर होते हैं बल्कि उनमे दया करूणा और अपने प्रतिभागी के लिए पूरा सम्मान होता है। जिन खिलाडि़यों के लिए ओलंपिक और उसमे शामिल किए गए खेल सिर्फ जीतने की प्रक्रिया नहीं उसका शौर्य होता है। आज के दौर मे खिलाडि़यो मे खेल के प्रति वो भाव और सम्मान नही दिखता जो दिखना चाहिए। यह मेडल फ्रेंच शिक्षाविद और इतिहासकार जो कि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के फाउंडर थे उनके नाम पर रखा गया है। उनका नाम बेरोन द कुबर्तिन था। जर्मनी के बर्लिन शहर मे 1936 मे हुए समर ओलंपिक मे इस मेडल को पहली बार लुज लॉन्ग नाम के एथेलीट को दिया गया था।

क्‍या आप जानते हैं गोल्‍ड से बड़ा चौथा मेडल भी मिलता है ओलंपिक में

17 एथेलीट को मिल चुका है यह मेडल
रियो ओलंपिक मे न्यूजीलैंड की एथेलीट निक्की हैम्बलिन उस वक्त रूक गईं जब उनके साथ मे दौड़ लगा रहीं अमेरिकन एथेलीट ऐबी डी एगोस्टीनियो के पैर मे मोच आ जाने के चलते वो लडखडा कर गिर पडीं। ऐबी के गिरने पर निक्की ने अपने साथी खिलाड़ी की मदद करना जरूरी समझा और रूक कर उनकी मदद की। ऐबी ने निक्की से दौड़ मे शामिल होने के लिए कहा पर इंग्लैंड की इस एथेलीट ने अपने साथी खिलाड़ी को प्राथमिकता दी। जब चिकित्सक आकर ऐबी को व्हील चेयर पर ले गए इसके बाद निक्की वहां से गई। अपने साथी खिलाड़ी और खेल के प्रति इस सम्मान को देख कर ओलंपिक कमेटी ने उन्हें इस मेडल के लिए चुना। अब तक 17 एथेलीट को पियेर द कुबर्तिन मेडल से सम्मानित किया जा चुका है।

क्‍या आप जानते हैं गोल्‍ड से बड़ा चौथा मेडल भी मिलता है ओलंपिक में

AthleteCountryEventDatePlace
Luz Long Germany1936 Summer Olympics1964 (Awarded posthumously)Berlin, Germany
Eugenio Monti Italy1964 Winter Olympics1964Innsbruck, Austria
Franz Jonas[4] Austria-Jul-69Vienna, Austria
Karl Heinz Klee Austria1976 Winter OlympicsFeb-77Innsbruck, Austria
Lawrence Lemieux Canada1988 Summer OlympicsSep-88Seoul, South Korea
Justin Harley McDonald Australia1994 Winter Olympics1994Lillehammer, Norway
Raymond Gafner  Switzerland1999
Emil Zátopek Czechoslovakia1952 Summer OlympicsDecember 6, 2000 (Awarded posthumously)Helsinki, Finland
Spencer Eccles United States2002 Winter Olympics2-FebSalt Lake City, Utah, United States
Tana Umaga New Zealand2003 Rugby Test Match3-JunCardiff, Wales, United Kingdom
Vanderlei Cordeiro de Lima[5] Brazil2004 Summer Olympics29-Aug-04Athens, Greece
Elena Novikova-Belova Belarus2007 XI International Scientific Congress17-May-07Minsk, Belarus
Shaul Ladany Israelunusual outstanding sports achievements during a span covering over four decades[6]17-May-07Minsk, Belarus
Petar Cupać Croatia2008 Summer Olympics18-Nov-08Beijing, China
Ivan Bulaja



Pavle Kostov



Ronald Harvey Australia2-Apr-09
Richard Garneau Canada2014 Winter OlympicsFebruary 6, 2014 (Awarded posthumously)Sochi, Russia
Michael Hwang [7] Singaporeexceptional services to the Olympic movement13-Oct-14Singapore, Singapore

Table Source- wikipedia

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk