तीन दिनों तक रौनक
तीन दिनों तक चलनेवाली चैंपियनशिप में इंडिया के अलावा पाकिस्तान, मालद्वीप, अफगनिस्तान, श्रीलंका, भूटान और नेपाल के जूनियर एथलीट्स पार्टिसिपेट करेंगे। इस दौरान एथलेटिक्स स्टेडियम इन एथलीट्स के परफॉरमेंस से गुलजार रहेगा। 8 नवंबर से ही इंटरनेशनल एथलीट्स का रांची आना शुरू हो जाएगा। इन टीमों की सिक्योरिटी के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैैं।

34 इवेंट्स का होगा आयोजन
सिटी में पहली बार इंटरनेशनल एथलेटिक्स चैैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में होनेवाली इस चैैंपियनशिप के 34 इवेंट्स में डिफरेंट कंट्रीज के एथलीट्स दावेदारी पेश करेंगे। 10 नवंबर को कंट्री के स्पोट्र्स मिनिस्टर इस चैैंपियनशिप की इनॉगरेशन सेरेमनी मे चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद रहेंगे।