feature@inext.co.in

KANPUR: पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स का तो पहले से ही बॉलीवुड में काम करने पर बैन लगा था। लेकिन अब पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में सालों से बड़ा नाम कमा रहे पाकिस्तान के सिंगर्स आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान के गानों को म्यूजिक कंपनी टी- सीरीज ने अपने यू- ट्यूब एकाउंट से हटा दिया है। वैसे ये गाने यू-ट्यूब पर बाकी अकांउट्स में मौजूद हैं।

आतिफ असलम और राहत को बाॅलीवुड का करारा जवाब,आतंकी हमले की वजह से हुए बैन

मनसे चित्रपट सेना ने भी दी धमक

सोर्सेज के मुताबिक म्यूजिक लेबल ने पुलवामा हमले के बाद ये कार्रवाई की है। आतिफ असलम का गाना बारिशें 13 फरवरी को अपलोड किया गया था, जिसे हटा दिया गया है। वहीं राहत फतेह अली खान का गाना जिन्दगी 15 फरवरी को यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया था, उसे भी हटा दिया गया है। हालांकि टी- सीरीज ने इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है लेकिन बताया जा रहा है कि देश की प्रेजेंट कंडीशन को देखते हुए ऐसा किया गया है।

आतिफ असलम और राहत को बाॅलीवुड का करारा जवाब,आतंकी हमले की वजह से हुए बैन

दी चेतावनी पाकिस्तान कलाकारों के साथ बंद हो काम

इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने सभी म्यूजिक कंपनियों से कहा है कि वो किसी भी पाकिस्तानी म्यूजिक कंपोजर या सिंगर के साथ काम करना बंद कर दें। मनसे चित्रपट सेना के प्रमुख अमेय खोपकर ने बताया कि सभी म्यूजिक लेबल्स को चेतावनी दी गई है कि वो पाकिस्तानी म्यूजिक कंपोजर्स और सिंगर्स से कोई वास्ता न रखें।

भाग्यश्री बर्थडे: रील वेडिंग के दो दिन बाद की रियल शादी, पिता अभी भी हैं यहां के राजा

सूरज बड़जात्या बर्थडे: फिल्ममेकर की इन फिल्मों ने सलमान को बना दिया स्टार

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk