शांतिभूषण हैं जिम्मेदार

आप में योगेंद्र यादव की करीबी मानी जानी वाली आप प्रवक्ता आतिशी मारलेना को उनके पद से हटा दिया गया है. आतिशी वामपंथी विचारधारा में यकीन रखती हैं. मारलेना ने आप झगड़े पर एक चिठ्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने आप नेताओं में झगड़े के लिए शांतिभूषण को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल गुट और योगेंद्र यादव गुट में समझौता होना तय हो गया था. दोनों तरफ के नेता बातचीत करने के लिए तैयार हो गए थे. लेकिन वरिष्ठ आप नेता शांतिभूषण ने आखिरी वक्त में रोड़ा अटका दिया जिससे समझौता होने की बजाए बात यहां तक बिगड़ गई.

शांतिभूषण ने दी धमकी

आतिशी कहती हैं कि जब शांतिभूषण को पता चला कि आप नेताओं में समझौता होने वाला है तो उन्होंने प्रशांत भूषण को धमकी दी कि अगर योगेंद्र यादव और उन्होंने केजरीवाल गुट से गठजोड़ किया तो वह घर छोड़ देंगे. उल्लेखनीय है कि शांतिभूषण ने आप की स्थापना के वक्त 1 करोड़ रुपये का चंदा दिया था. इसके साथ ही दिल्ली चुनाव में सीएम के लिए किरण बेदी को केजरीवाल से बेहतर उम्मीदवार बताया था.

प्रशांत ने कहा नहीं उखाड़ने गढ़े मुर्दे

आतिशी की चिठ्ठी पर अपना बयान देते हुए प्रशांत भूषण ने कहा कि आतिशी को इस पूरे मसले की सच्चाई नहीं पता है. केजरीवाल गुट से दूर होने की वजह शांतिभूषण नहीं थे बल्कि दोनों गुटों में पारस्परिक विश्वास की कमी थी. हमें केजरीवाल द्वारा किए जा रहे वादों पर यकीन नहीं था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हाल ही में आप नेताओं के बीच ईमेल कम्यूनिकेशन सामने आए हैं लेकिन उन्हें पब्लिक नहीं किया गया है. ऐसे में अब वह गढ़े मुर्दे नहीं उखाड़ना चाहते हैं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk