दूसरे दिन एटीएम भी कंगाल

-स्ट्राइक के दूसरे दिन बोल गए ज्यादातर सरकारी बैंकों के एटीएम, कैश के लिए भटकते रहे लोग

-बंद रहीं शहर की ज्यादातर बैंक ब्रांचें, अरबों रुपए का वित्तीय लेनदेन दूसरे दिन भी ठप रहा

-आरटीजीएस, निफ्ट के साथ ही क्लीयरिंग भी नहीं हुई, फ्राईडे को बैंकों में होगी जबरदस्त भीड़

KANPUR: सैलरी में दो परसेंट की हाइक की मांग को लेकर बैंक कर्मियों की हड़ताल के दूसरे दिन कैश की किल्लत बढ़ गई। क्योंकि ज्यादातर सरकारी बैंकों के एटीएम हड़ताल के दूसरे दिन खाली हो गए। सरकारी बैंकों काम-काज पूरी तरह से ठप रहा। बैंक इंप्लाइज ने अलग अलग बैंकों की मेन ब्रांचों में धरना प्रदर्शन किया। हड़ताल की वजह से दूसरे दिन भी आरटीजीएस, निफ्ट ठप रहे साथ ही चेक क्लीयरिंग भी नहीं हो सकी। सबसे ज्यादा प्रॉब्लम पब्लिक को एटीएम खाली हो जाने की वजह से हुई। मेन ब्रांचों में लगे एटीएम भी नहीं चले।

दूसरे दिन हड़ताल का ये असर-

- 457 बैंक शाखाओं में पूरी तरह से ठप रहा कारोबार

- 46 सरकारी बैंकों के कर्मचारी रहे हड़ताल में शामिल

- 600 करोड़ के बैंक डिपाजिट व निकासी रुकी

- 270 करोड़ तक की आरटीजीएस व नेफ्ट पेमेंट रुके

- 150 करोड़ का फॉरेन एक्सचेंज, एफडी, इंश्योरेंस,ड्रॉफ्ट का पेमेंट रुका

- 650 में से 60 फीसदी सरकारी बैंकों के एटीएम दूसरे दिन हुए खाली

---------------------

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स की कानपुर ईकाई के नेतृत्व में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन हुआ। एसबीआई मेन ब्रांच में बड़ी संख्या में बैंक इंप्लाइज जुटे। इस दौरान उन्होंने 2परसेंट इंक्रीमेंट के विरोध में जमकर नारेबाजी की। संगठन के सचिव राजेंद्र अवस्थी ने बताया कि सरकार की तरफ से अभी भी कोई सकारात्मक रिस्पांस नहीं मिला है। हड़ताल के बाद अब विरोध के दूसरे तरीकों पर भी संगठन विचार कर रहा है।