- एसबीआई ने अपने कस्टमर के लिए क्विक एप की सर्विस शुरू की

- कैश निकालने के बाद और पहले एटीएम कर सकेंगे ऑन और ऑफ

<- एसबीआई ने अपने कस्टमर के लिए क्विक एप की सर्विस शुरू की

- कैश निकालने के बाद और पहले एटीएम कर सकेंगे ऑन और ऑफ

BAREILLY:

BAREILLY:

एटीएम कार्ड बदल कर या किसी और बहाने से अब कोई ठग आपके अकाउंट से रुपए नहीं निकाल पाएगा। एसबीआई ने अपने कस्टमर्स को फर्जीवाड़े से बचाने के लिए एक ऐसा क्विक एप डिजाइन किया है। एटीएम से रुपए निकालने के बाद इस एप से अपने एटीएम कार्ड को ऑफ कर सकते हैं। आपका कार्ड किसी के हाथ लग भी जाए, तो वह एक रुपए अकाउंट से नहीं निकला पाएंगे। इस एप से कार्ड को ब्लॉक करने के साथ ही नई पिन जेनरेट करने जैसी तमाम सुविधाएं भी मिलेंगी

अपने हिसाब से चुन सकते हैं विकल्प

क्विक एप में अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर एटीएम को संचालित करने का विकल्प भी दिया गया है। यदि आप चाहते हैं कि एटीएम कार्ड सिर्फ प्वॉइंट ऑफ सेल मशीन में काम करें और एटीएम में न करें तो भी आप विकल्प पर जाकर चयन कर सकते हैं। बैंक अधिकारियों ने बताया कि अभी तक सिर्फ मिस्ड कॉल और एसएमएस बैंकिंग एप था। खाते में शेष राशि जानने के साथ ही पिछले 10 लेनदेन का विवरण जान सकते थे, लेकिन अब एप की मदद से एटीएम को ऑन-ऑफ भी किया जा सकता है।

क्विक एप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

ऐप की सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको क्विक एप पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आपको ऐप के रजिस्ट्रेशन फीचर में जाकर जिस नम्बर पर एप डाउनलोड किया है उसे एंटर करना पड़ेगा। जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। हालांकि, इस एप को वही चला सकते हैं, जिसका मोबाइल नम्बर बैंक में रजिस्टर्ड हो और वही नम्बर जो एप को डाउनलोड करते समय भी दिया गया हो।

कैसे मदद करेगा क्विक एप

एसबीआई कस्टमर अपने एटीएम कार्ड को कही भी इस्तेमाल करने से पहले या बाद में उसे स्विच ऑन या ऑफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको एप के एटीएम कम डेबिट कार्ड फीचर में जाकर अपने कार्ड के आखिरी 4 डिजिट डालकर एटीएम कार्ड स्विच ऑन-ऑफ पर क्लिक करना है।

मेसेज के थ्रू भी िमलेगी सेवा

इसके अलावा यदि आप मैसेज के जरिए ऐसा करना चाहते हैं, तो आपको एटीएम ट्रांजेक्शंस स्विच ऑन के लिए <एटीएम कार्ड बदल कर या किसी और बहाने से अब कोई ठग आपके अकाउंट से रुपए नहीं निकाल पाएगा। एसबीआई ने अपने कस्टमर्स को फर्जीवाड़े से बचाने के लिए एक ऐसा क्विक एप डिजाइन किया है। एटीएम से रुपए निकालने के बाद इस एप से अपने एटीएम कार्ड को ऑफ कर सकते हैं। आपका कार्ड किसी के हाथ लग भी जाए, तो वह एक रुपए अकाउंट से नहीं निकला पाएंगे। इस एप से कार्ड को ब्लॉक करने के साथ ही नई पिन जेनरेट करने जैसी तमाम सुविधाएं भी मिलेंगी

अपने हिसाब से चुन सकते हैं विकल्प

क्विक एप में अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर एटीएम को संचालित करने का विकल्प भी दिया गया है। यदि आप चाहते हैं कि एटीएम कार्ड सिर्फ प्वॉइंट ऑफ सेल मशीन में काम करें और एटीएम में न करें तो भी आप विकल्प पर जाकर चयन कर सकते हैं। बैंक अधिकारियों ने बताया कि अभी तक सिर्फ मिस्ड कॉल और एसएमएस बैंकिंग एप था। खाते में शेष राशि जानने के साथ ही पिछले क्0 लेनदेन का विवरण जान सकते थे, लेकिन अब एप की मदद से एटीएम को ऑन-ऑफ भी किया जा सकता है।

क्विक एप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

ऐप की सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको क्विक एप पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आपको ऐप के रजिस्ट्रेशन फीचर में जाकर जिस नम्बर पर एप डाउनलोड किया है उसे एंटर करना पड़ेगा। जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। हालांकि, इस एप को वही चला सकते हैं, जिसका मोबाइल नम्बर बैंक में रजिस्टर्ड हो और वही नम्बर जो एप को डाउनलोड करते समय भी दिया गया हो।

कैसे मदद करेगा क्विक एप

एसबीआई कस्टमर अपने एटीएम कार्ड को कही भी इस्तेमाल करने से पहले या बाद में उसे स्विच ऑन या ऑफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको एप के एटीएम कम डेबिट कार्ड फीचर में जाकर अपने कार्ड के आखिरी ब् डिजिट डालकर एटीएम कार्ड स्विच ऑन-ऑफ पर क्लिक करना है।

मेसेज के थ्रू भी िमलेगी सेवा

इसके अलावा यदि आप मैसेज के जरिए ऐसा करना चाहते हैं, तो आपको एटीएम ट्रांजेक्शंस स्विच ऑन के लिए SWONATM-SPACESWONATM-SPACE- कार्ड के अंतिम 4 डिजिट स्विच ऑफ के लिए <- कार्ड के अंतिम ब् डिजिट स्विच ऑफ के लिए SWOFFATM-SPACE- SWOFFATM-SPACE- कार्ड के अंतिम ब् डिजिट टाइप करके 09ख्ख्फ्भ्88888 पर भेजना होगा।

हजारों कस्टमर को मिलेगा फायदा

क्विक एप का फायदा शहर के हजारों लोगों को मिलेगा। शहर में एसबीआई के फ्ख् ब्रांच और 80 एटीएम लगे हुए हैं। इन ब्रांच में लगभग क्.भ्0 लाख अकाउंट होल्डर्स हैं। उम्मीद है कि एसबीआई के बाद अन्य बैंक भी इस तरह के एप लॉन्च कर सकते हैं।

एटीएम ठगी पर एक नजर

- क्फ् फरवरी ख्0क्8 को फरीदपुर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राजवीर सिंह के अकाउंट से ठगों ने कार्ड बदल तीन बार में फ्8 हजार रुपए निकाल लिए थे।

- ख्0 दिसम्बर ख्0क्7 को प्रेमनगर मिथिलापुरी कॉलोनी के ललित कुमार के अकाउंट से एक ठग ने पिन नम्बर पूछ कर फ्म् हजार रुपए निकाल लिए थे।

- क् सितम्बर ख्0क्7 क्राइम ब्रांच ने संजीव शर्मा नाम के ठग को पकड़ा। जिसके पास से अलग-अलग बैंक के 8 एटीएम बरामद हुए थे।

- एक कोरियर कंपनी की संचालिका नेहा नाथ एटीएम से रुपए निकालने गई थीं। एटीएम बूथ के दरवाजे पर खड़े दो युवक अंदर घुसते वक्त जानबूझकर नेहा से टकरा गए। इससे उनके हाथ से एटीएम कार्ड छूटकर नीचे गिर गया। ठगों ने एटीएम कार्ड एक्सचेंज कर लिया। बदायूं के जनता ज्वैलर्स की दुकान से सवा लाख रुपए की च्वैलरी खरीद ली।

यह भी सावधानी है जरूरी

- एटीएम से कैश विड्रॉल करते समय यह सुनिश्चित कर ने कि आपका पिन नम्बर कोई देख तो नहीं रहा।

- अपने एटीएम की जानकारी किसी और तक न पहुंचने दें।

- एटीएम का पिन नम्बर समय-समय पर बदलते रहें।

- कैश विड्रॉल के बाद जो ट्रांजेक्शन स्लिप निकलती हैं, उसे अपने पास रखे या अच्छे से फाड़ कर ही फेंके।

एटीएम फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए क्विक एप लॉन्च किया गया है। कस्टमर सुविधा के मुताबिक किसी भी समय अपने एटीएम को ऑन-ऑफ कर सकते हैं। इससे एटीएम एक्सचेंज या पिन पूछ कर जो ठगी होती है उस पर कंट्रोल होगा।

सुनील वढेरा, डीजीएम, एसबीआई