- पटना से जहानाबाद तक जुड़ा लिंक, मीठापुर में चोरी किया था पासवर्ड

- रेलवे टिकट की दलाली करने वाले दो गिरफ्तार

- बुद्धा कालोनी थाने में दर्ज हुआ था मामला

PATNA : सुनील कुमार को पता भी नहीं और उसके अकाउंट से रेलवे का टिकट करवा लिया गया। जब पता चला तो वह आनन फानन में पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने जब पड़ताल शुरू की तो यह सामने आया कि टिकट का गोरखधंधा करने वालों ने यह काम किया है वह भी सुनील के एटीएम से पैसे निकलाने के दौरान उसका पासवर्ड देखकर। यह घटना लोगों को अलर्ट रहने की सीख जरूर देती है कि आप भी एटीएम का यूज करते वक्त ध्यान रखें। इस टिकट कटने के पीछे की कहानी कुछ अलग ही है। दरअसल पाटलिपुत्रा मैनपुरा के रहने वाले सुनील ने 28 मई को पुलिस को बताया कि अलंकार पैलेस स्थित एसबीआई अकाउंट से 23532 रुपए का टिकट खरीदा गया है जो उन्होंने नहीं कटवाया। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि पटना बैंगलूरू प्रिमियम ट्रेन का टिकट खरीदा गया है। सीट नम्बर 388/ब्0 जिसके नाम से था उसे पकड़ जानकारी ली गई तो पता चला कि रितुराज नाम के दलाल से टिकट लिया है।

जहानाबाद में भी हुई रेड

कंकड़बाग निवासी रितुराज के नम्बर से पुलिस ने लोकेशन लिया तो उसे केएफसी रेस्टारेंट राजपुर पुल के समीप से पकड़ लिया गया। उसने बताया कि नीतेश नाम के लड़के से उसने टिकट लिया है। जो जहानाबाद का रहने वाला है। पुलिस ने वहां भी रेड किया मगर वह फरार हो गया। अलबत्ता उसके भाई ने पुलिस के सामने यह राज खोला कि नितेश ने यह टिकट ज्ञानप्रकाश से खरीदा है। फिर क्या था पुलिस ने ज्ञानप्रकाश को दबोच लिया। गया टिकारी के रहने वाले ज्ञान प्रकाश ने पुलिस को बताया कि क्ख् मई को उसने मीठापुर बस स्टैंड के समीप एटीएम से सुनील जब रुपए निकला रहा था तब उसने उसके कार्ड का नम्बर और पासवर्ड देख लिया था। उसके बाद ही उसने इसका फायदा उठाते हुए टिकट कटवा लिया। इसकी जानकारी सीनियर एसपी जितेन्द्र राणा ने दी। उन्होंने बताया कि सिटी एसपी सेन्ट्रल चंदन कुशवाहा के नेतृत्व में टीम बनी थी जिसमें थानाध्यक्ष बुद्धा कालोनी सहित कुछ पुलिसकर्मियों को लगाया गया था।