झांसा देकर निकाले 20 हजार
मिलिट्री से रिटायर व कृष्णापुरी में रहनेवाले कमला सिंह यादव 13 सितंबर को एसबीआई एटीएम में पैसे निकालने के लिए गए थे। जब वे एटीएम से बाहर निकले, तो उन्हें पास खड़े एक लड़के ने कहा कि वह एटीएम को लॉक करना भूल गए हैं। कमला सिंह ने लड़के को अपना  कार्ड दे दिया। लड़के ने एटीएम कार्ड मशीन में डालने के बाद पासवर्ड देने को कहा। कमला सिंह यादव ने पासवर्ड बता दिया। पासवर्ड देने के बाद लड़के ने एटीएम मशीन से निकाला और कमला सिंह को दे दिया। इसके बाद जब वे घर आए तो उन्हें 20 हजार ड्रा करने का मैसेज आया।

झांसा देकर दे दिया दूसरा कार्ड
टेलीफोन डिपार्टमेंट से रिटायर्ड कृष्णा प्रसाद 27 सितंबर को चुटिया के बीओआई एटीएम में गए थे। वे पैसा निकालने के बाद वापस घर आ रहे थे। इसी बीच रास्ते में एक युवक मिला और उनसे एटीएम लॉक करना भूल जाने की बात कही। रिटायर्ड पर्सन उसकी बातों को सुनकर वापस आए। युवक ने उनसे एटीएम कार्ड लिया और झांसा देकर दूसरा एटीएम कार्ड उन्हें थमा दिया। कुछ दिनों के बाद जब वे दोबारा एटीएम में पैसे निकालने के लिए गए तो एटीएम उनका पासवर्ड ले ही नहीं रहा था। तब गार्ड ने बताया कि ये उनका एटीएम नहीं है। युवक ने उन्हें उन्हें दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया था। बैंक में जाकर पता करने पर पता चला कि उनके एकाउंट से 29 हजार आठ सौ रुपए की निकासी हो गई है।