- खोराबार के कुसम्ही बाजार की घटना, मदद के नाम पर युवकों ने की जालसाजी

GORAKHPUR: खोराबार एरिया के कुसम्ही बाजार में एटीएम से पैसा निकालने में मदद के बहाने जालसाजों ने एक व्यक्ति को चकमा देकर उसके कार्ड से 20 हजार रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर रुपए निकलने का मैसेज आने पर व्यक्ति को जानकारी हुई। उसने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। कुशीनगर जिले के सुकरौली के बढ़या बुजुर्ग के रहने वाले चंद्रशेखर पुत्र अक्षयबर गुप्ता अपनी पत्‍‌नी रागिनी गुप्ता के साथ गुलरिहा स्थित ससुराल जा रहे थे। कुसम्ही बाजार स्थित एसबीआई एटीएम से पैसा निकाले पहुंचे। इसी बीच एटीएम के पास दो युवक खड़े थे। मदद के बहाने दोनों ने एटीएम कार्ड ले लिया और कोड पूछ कर पैसा निकालने का बहाना बनाकर अक्षयबर को बाहर निकाल दिया। इसके बाद दोनों युवक बाहर पहुंचे और बाइक स्टार्ट कर मौके से फरार हो गए। जब तक अक्षयबर अपने मोबाइल पर रुपए निकलने का मैसेज देखते वह काफी दूर जा चुके थे। पीडि़त ने 100 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।