क्योंकि जल्द ही इंडिया पोस्ट अपने कस्टमर्स के लिए एटीएम और स्मार्ट कार्ड फैसिलिटी स्टार्ट करने जा रहा है। इसके जरिए मनी विड्रा के साथ-साथ शॉपिंग भी की जा सकती है.अगस्त से यह सर्विस शुरू होगी। इनीशियली यह सर्विस सिटी के तीन हेड पोस्ट ऑफिसेज में शुरू की जाएगी। इनमें जीपीओ, नवाबगंज हेड पोस्ट ऑफिस और कैंट हेड पोस्ट ऑफिस शामिल हैं। कस्टमर्स का रिस्पॉन्स देखने के बाद यह सर्विस दूसरे पोस्ट ऑफिसेज में भी स्टार्ट की जाएगी।

पोस्ट ऑफिस के एटीएम से पैसा निकालने के लिए बाकायदा कस्टमर्स को एक स्मार्ट कार्ड इश्यू किया जाएगा। पोस्टमास्टर जनरल राम भरोसा के मुताबिक इंडिया पोस्ट की एटीएम के लिए अभी कई गवर्नमेंट बैंक से बात चल रही है] जिस बैंक का एटीएम लगवाना होगा। जल्द ही उसे फाइनल किया जाएगा।