घूमते रहो छुïट्टे के लिए
ज्यादातर स्टूडेंट्स अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पैरेंट्स के ज्वाइंट अकाउंट या खुद के बैैंक अकाउंट से एटीएम के जरिए छोटी-मोटी रकम निकालते हैं। एक बार में ज्यादा पैसे जेब में होने पर कई बार फिजूलखर्ची का भी डर होता है। पर स्टूडेंट्स का ये एहतियात सिटी में किसी काम का नहीं। ज्यादातर एटीएम मशीनों में 100 रुपए का नोट नहीं रहता। प्लस टू की स्टूडेंट श्रुति ने बताया कि कई एटीएम का चक्कर लगाने पर भी 100 का नोट नहीं मिलता। उसने बताया कि कई बार ट्यूशन आने-जाने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है, ऐसे में पांच सौ का नोट लेकर चेंज के लिए घूमना पड़ता है।

Safety पर भी सवाल
एटीएम ने भले ही लोगों की लाइफ को ईजी बना दिया हो, पर ट्रांजेक्शन के दौरान थोड़ी सी भी चूक आपके बैैंक बैलेंस पर गहरा चोट कर सकती है। एटीएम ट्रांजैक्शन को सेफ बनाने के लिए एटीएम मशीनों की सेफ्टी के लिए कई तरह के इंतजाम किए जाते हैं, पर सिटी में इन अरेंजमेंट्स में भी लापरवाही नजर आती है। कुछ ही दिनों पहले एटीएम के साथ छेड़छाड़ कर पैसे निकालने का मामला सामने आया था। पर इन घटनाओं के बावजूद कोई सबक नहीं लिया जा रहा है।

खराब पड़े हैं door lock
एटीएम की सुरक्षा के लिए कई तरह के सिक्यूरिटी अरेंजमेंट्स किए जाते हैं। एटीएम के गेट पर लगा रहने वाला डोर लॉक उनमें से एक है। ये लॉक कार्ड स्वाइप करने पर ही ओपन होता है। पर सिटी में शायद ही कोई ऐसा एटीएम हो जहां ये डोर लॉक काम करता हो। एटीएम में लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमराज का भी कुछ ऐसा ही हाल है। कई कैमरा या तो खराब होता है या उनका रिजोल्यूशन काफी कम होता है।

बढ़ाते हैं problem
सिटी में अक्सर कई एटीएम खराब मिलते है। ये खराब एटीएम अक्सर लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते हैं। कदमा के रहने वाले शशांक ने बताया कि कई बार घर के पास वाले एटीएम से पैसे निकालने के चक्कर में लंबी दौड़ लग जाती है।

'एटीएम में अक्सर 100 रुपए के नोट नहीं होते और 5 सौ रुपए का चेंज मिलना मुश्किल होता है.'
-श्रुति, बारीडीह

'एटीएम में सिक्यूरिटी को लेकर काफी लापरवाही देखने को मिलती है। कई बार सिक्यूरिटी गाड्र्स बेपरवाह होकर सिर्फ एटीएम के पास खड़े रहते हैं। डोर लॉक भी काम नहीं करते.'
-मनीष कुमार, साकची

Report by: abhijit.pandey@inext.co.in