- लंबे वक्त से खाली पड़े ATM से अब नहीं लौटना होगा मायूस

- डेढ़ महीने बाद रिजर्व बैंक ने बनारस को भेजी पांच सौ करोड़ रुपये की पहली खेप

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

दुख भरे दिन बीते रे भईया अब सुख आयो रे गाने के ये बोल उन लोगों के लिए बिल्कुल सही हैं जो बीते कई दिनों से खाली पड़े एटीएम के चक्कर काट काट कर थक गए थे। पर एटीएम से पैसा नही मिल पा रहा था। ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नोटों की किल्लत को देखते हुए पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस को डेढ़ महीने बाद पांच सौ करोड़ रुपये की पहली खेप भेजी है। इन नोटों को जल्द ही एटीएम में फिल किया जाएगा।

मांगे थे तीन हजार करोड़

बुधवार को पांच सौ करोड़ की पहली खेप बनारस को मिल गई है। हालांकि बैंकों ने आरबीआई से तीन हजार करोड़ रुपये की मांग की थी। इस छोटी धनराशि से बैंकों में कैश की समस्या कुछ कम होगी और खाली पड़े एटीएम भी काम करने लगेंगे। भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक संजय मिश्रा ने बताया कि आरबीआई से जो रुपये मिले हैं उनसे शहर के एटीएम में रुपये री-फिल किए जा रहे हैं। सेकेंड फेज में कुछ और धनराशि मिलने पर ग्रामीण क्षेत्र के एटीएम में नकदी भरी जाएगी।