कंबल छीनकर फेंका बाहर

पंचक्रोशी रोड पर बैंक आफ बड़ौदा की ब्रांच है। बैंक में नीचे ही एटीएम लगा है। देर रात बारह बजकर सत्ताइस मिनट पर लोहे की राड के साथ नकाब पहने दो बदमाशों ने एटीएम सेंटर में एंट्री ली और अंदर ड्यूटी दे रहे सिक्योरिटी गार्ड संतोष जायसवाल के हाथ पैर बांध उसके मुंह पर टेप चिपका दिए। इस दौरान बदमाशों ने गार्ड का कंबल छीन एटीएम के बाहर खड़े अपने एक अन्य साथी को दे दिया और उससे अपना चेहरा कवर करने को कहा।

 

लाइट बंद कर किया काम

गार्ड को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने एटीएम सेंटर का शटर डाउन कर मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरे का तार पीछे से काट दिया। इसके बाद लाइट ऑफ कर घटना को अंजाम दिया। इस दौरान उन्होंने राड से एटीएम के अगले हिस्से को तोड़ उसके ट्रे (पर्जबीन) में मौजूद रुपये निकाल लिए। रुपये लूटने के बाद बदमाश गार्ड को चुप रहने की धमकी देते हुए बारह बजकर अड़तालिस मिनट पर वहां से भाग निकले।

शटर पीट दिया मैसेज

बदमाशों के जाने के बाद गार्ड ने किसी तरह शटर तक पहुंचकर शटर पर पैर से मारना शुरू किया। इस दौरान आवाज सुन बैंक की सिक्योरिटी में लगा दूसरा गार्ड ब्रम्हदेव तिवारी भागकर वहां पहुंचा। उसने शटर उठाया तो अंदर संतोष के हाथ पैर बंधे देख  उसने उसे मुक्त कराया और घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद फैंटम दस्ता मौके पर पहुंच गया। बैंक के ब्रांच मैनेजर संजय कुमार ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कैंट थाने में सोमवार को एफआईआर लॉज कराई है। एटीएम से कितने रुपये लूटे गए हैं वो अभी क्लीयर नहीं है।

तार काटना नहीं आया काम

भले ही बदमाशों ने अंदर घुसने के बाद एटीएम मशीन में लगे कैमरे के तार को काट दिया लेकिन इस दौरान उनकी वहां लगे खुफिया कैमरे पर नजर नहीं गई और लुटेरों की सारी हरकतें खुफिया कैमरे मेंं कैद हो गईं। नाइट विजन कैमरा होने के चलते बंद लाइट में भी बदमाशों की हर एक्टिविटी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस के मुताबिक कैमरे के फुटेज में जो तीन लोग दिखे हैं उनकी उम्र तीस के आसपास थी और सभी जींस-फुल शर्ट पहने हुए थे। पुलिस का दावा है कि बदमाशों की पहचान हो गई है और उनके गैंग को भी ट्रेस कर लिया गया है। आरोपी जल्द पुलिस की पकड़ में होंगे।