सिर्फ 500 और 100

अभी तक आप एटीएम से सिर्फ 500 और 100 रूपए के नोट ही निकाल पाते हैं। मगर, कुछ दिनों बाद आप एटीएम से 10, 20 और 50 रूपए के नोट भी निकाल सकेंगे। इस बाबत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक मास्टर सर्कुलर जारी किया है। ऐसे एटीएम भी अलग तरह के होंगे। आरबीआई के प्रिंसिपल चीफ जनरल मैनेजर बीपी विजयेन्द्र की ओर से 12 अगस्त को इश्यू सर्कुलर मुख्य रूप से गवर्नमेंट और कॉमर्शियल बैंक्स के लिए हैं। इसमें बैंकों को लोअर डिनॉमिनेशन वैल्यू यानि कम मूल्य वर्ग वाले नोट देने वाली ऑटोमेटिक टेलर मशीन (एटीएम) इंस्टॉल करने के निर्देश दिये गये हैं। इन गाइडलाइंस का मुख्य उद्देश्य एटीएम-डेबिट कार्ड होल्डर्स को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना है।

10, 20 और 50 के नोट

मौजूदा एटीएम से जहां 500 और 100 रूपए के नोट निकलते हैं। वहीं नई मशीनों से 10, 20 और 50 रूपए के नोट निकाले जाने की सुविधा ग्राहकों को मिलेगी। खास बात यह कि इन मशीनों को इंस्टॉल करने के लिए आरबीआई ने सब्सिडी की घोषणा भी की है। अर्बन और मेट्रोपॉलिटेन सिटीज के लिए 50 परसेंट जबकि रूरल एरिया में इन मशीनों को लगाने पर बैंक्स को टोटल बजट में से 75 परसेंट तक की सब्सिडी दी जाएगी।

मुश्किल से निकलता है 100 का नोट

कानपुर में 46 सरकारी-प्राइवेट बैंक्स की 425 ब्रांचेज और लगभग 400 एटीएम हैं। इन एटीएम से 100 और 500 रूपए नोट ही निकाले जा सकते हैं। मगर, हकीकत में ऐसा हो नहीं रहा। ज्यादातर सरकारी-प्राइवेट बैंक्स के एटीएम में 100 रूपए का नोट ही नहीं मिलता। एटीएम-डेबिट कार्ड से पैसा निकालने पर मशीन से सिर्फ 500 रूपए का नोट ही निकलता है। यूपी बैंक इम्प्लॉईज एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अनिल सोनकर ने भी माना कि एटीएम से 100 रूपए का नोट नहीं मिल रहा है। जबकि इन्हीं एटीएम से 500, 100 के अलावा 50 रूपए का नोट निकाले जाने की भी व्यवस्था है, लेकिन बैंक्स 50 रूपए का नोट रखते ही नहीं हैं। जब से 100 रूपए के नोट की क्राइसिस शुरू हुई है। तब से कस्टमर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

---------------------------