रियल्टी चेक

- शहर में केवल दो दर्जन ही एटीएम हुए है शुरू

- बैंक कह रहे एटीएम तो चालू हैं पर कैश नहीं है

Meerut। नोटबंदी हुए लगभग चालीस दिन का समय बीत चुका है। लेकिन इन चालीस दिनों में बैंकों ने चालीस एटीएम भी शुरू नहीं किए है। हकीकत की बात की जाए तो दो दर्जन ही एटीएम शहर में चल रहे हैं। उधर बैंकों का कहना है कि एटीएम तो सभी चल रहे हैं पर कैश नहीं है।

नहीं चल रहे एटीएम

सिंडीकेट बैंक- 93 एटीएम शुरू एक भी नहीं

एसबीआई- 40 एटीएम लेकिन चल रहे केवल 10.

यूनियन बैंक- 4 एटीएम, चल रहे 2

पीएनबी - 45 एटीएम, चल रहे 8

नहीं मिल रहा कैश

बैंकों में कैश नहीं आ रहा है। यही कारण है कि लगभग प्रतिदिन बैंकों में हंगामा हो रहा है। बैंकों कैश नहीं है तो एटीएम कहां से शुरू हों। जिनके पास आ रहा है वह एटीएम में पैसा डाल रहे हैं। वह भी केवल मुश्किल से एक दर्जन भी बैंक नहीं है।

कैश की किल्लत

शनिवार को भी सुबह बैंक खुलने से पहले लोगों की कतारें लगनी शुरू हो गई थी। लेकिन और दिनों की तरह ही दोपहर तक नो कैश का बोर्ड लग गया। जिसके कारण लाइन में लगे लोगों को मायूसी हाथ लगी।

बैंक में हंगामा

शनिवार को इंद्रा चौक स्थित सिंडीकेट बैंक में कैश न मिलने पर लोगों ने हंगामा किया। वहीं गढ़ रोड पर आईसीआईसीआई बैंक में कैश न होने पर लोगों से कर्मचारियों की नोकझोंक हुई। शास्त्री नगर में पीएनबी बैंक में कैश को लेकर हंगामा हुआ।