<

RANCHI : RANCHI : एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्कवॉड) मुंबई की टीम ने छापेमारी कर पाकुड़ के जितादो मिशन के पास से जाली नोट के कारोबारी को गिरतार किया। एटीएस की टीम गिरतार आरोपी को अपने साथ मुंबई ले जाने की कोशिश में है। इसके लिए मंडे को कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पकड़ा गया तस्कर मालदा जिले के वैष्णोनगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी गांव का निवासी सलीम आमू शेा बताया गया है। सोर्सेज की मानें तो इस मामले को मुंबई पुलिस ने रेफर कर दिया था।

मुंबई से आई टीम

इंस्पेक्टर रेणुका बुआ के नेतृत्व में सैटरडे को आई मुंबई एटीएस टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से पाकुड़ मुयालय व हिरणपुर क्षेत्र में छापेमारी की। तीन-चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कलियाचक व वीराूम जिले की नलहट्टी में छापेमारी हुई। दोनों जगह असफलता हाथ लगी। एटीएस को जिस तस्कर की तलाश थी वह पाकुड़ में ही हाथ लग गया। मोटरसाइकिल से आ रहे इस तस्कर को जितादो मिशन के पास दबोच लिया गया।