लखनऊ से आए एटीएस अधिकारियों व पैरा मिल्ट्री फोर्स ने किया जगह का निरीक्षण

Meerut। जागृति विहार एक्सटेंशन में आगामी 25 फरवरी को होने वाले आरएसएस के राष्ट्रोदय समागम को लेकर एटीएस व पैरा मिल्ट्री फोर्स ने समागम स्थल का निरीक्षण किया। सुरक्षा के लिहाज से समागम का पूरा कार्यक्रम एटीएस व पैरा मिल्ट्री फोर्स की देखरेख में संपन्न होगा। कार्यक्रम में तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आने की संभावना भी जताई जा रही है।

कार्यक्रम की व्यवस्था

3 राज्यों- उत्तराखंड, यूपी व हरियाणा के मुख्यमंत्री हो सकते हैं शामिल

2.50 से 3 लाख - कार्यकर्ताओं के समागम में आने की है उम्मीद

14 जिलों - के लोग होंगे शामिल

20 गेट - समागम में लगाए जाएंगे

5 - एकड़ में होगा समागम

20 - अस्थाई पुलिस चौकी

150 - बेरियर समागम स्थल पर लगाए जाएंगे

6 - पार्किंग स्थल (वीवीआईपी व वीआईपी पार्किंग समेत) बनाए जाएंगे

4000 - बसें

2000 - कारें

10000 - बाइक व स्कूटर

5000 - टै्रक्टर ट्रॉली व टेंपो

1 - आईजी एटीएस, एसपी समेत सभी सीओ रहेंगे मौजूद

1 - एडीजी कानून व्यवस्था

1 - एडीजी जोन मेरठ

4 - एसएसपी

15 - एसपी

10 - सीओ

20 - इंस्पेक्टर

40 - सब-इंस्पेक्टर

135 - हेड कांस्टेबल

400 - कांस्टेबल

500 - होमगार्ड

237 - महिला सिपाही

20 - फायर बिग्रेड गाड़ी

50 - ट्रैफिक पुलिस अधिकारी

60 - सीसीटीवी कैमरे

2 - कंट्रोल रूम