- बंदी को बिस्कुट, नाश्ता देने पर बिगड़ी बात

- कैंट पुलिस कर रही मामले की जांच

GORAKHPUR: दीवानी कचहरी के पेशी लॉकअप पर बंदी को खाने-पीने का सामान देने की बात पर जमकर बवाल हुआ। पेशी ड्यूटी पर मौजूद कांस्टेबल भोरिक को कुछ लोगों ने पीट दिया। सिपाही की सूचना पर कैंट पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मामले की जानकारी सिपाही ने एसएसपी आरपी पांडेय को भी दे दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सिपाही पर हमला करने, मारपीट, जानमाल की धमकी देने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में कार्रवाई की जाएगी।

लॉकअप पर पहुंचाते हैं सामान

कोर्ट में पेशी पर आने वाले बंदियों को उनके परिजन खाने-पीने का सामान मुहैया कराते हैं। इसकी जानकारी होने पर सीनियर पुलिस अधिकारियों ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया। इसलिए बिना पुलिस कर्मचारियों की मिलीभगत के कोई भी बंदियों को सामान नहीं पहुंचा पा रहा है। शुक्रवार को पेशी पर आए एक बंदी को उसके परिजन सामान पहुंचा रहे थे। उनके साथ बंदी के अधिवक्ता भी मौजूद थे। ड्यूटी पर मौजूद कांस्टेबल ने मना किया तो कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसके बाद कुछ लोगों ने सिपाही पर हमला बोल दिया। उसकी पिटाई करने लगे। वहां मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने बीच बचाव करके मामला शांत कराया। सूचना पाकर कैंट पुलिस पहुंच गई। इंस्पेक्टर ओमहरि बाजपेयी ने बताया कि मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।