- जांच के लिए पहुंचे जेई पर तेजाब से हमला

- बिजली चेकिंग का विरोध करने के दौरान स्थानीय लोगों ने जांच टीम को घेरा

ALLAHABAD: अतरसुइया थाना क्षेत्र में मंगलवार को बिजली की जांच करने गई टीम पर अराजकतत्वों ने हमला कर दिया। इस दौरान किसी ने जांच टीम के साथ गए जेई के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। जिससे जेई त्रिलोकी नाथ गोंड झुलस गए। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। लोग इधर उधर भांगने लगे। इसके बाद जेई और उनके साथ गई जांच टीम के मेंबर अतरसुइया थाना पहुंचे और जहां उन्होंने सरवर अली व सफदर समेत 30-40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी।

रानी मंडी के कोफ्ट टोला जांच कर रही थी टीम

मो। अली पार्क सब स्टेशन के अवर अभियंता त्रिलोकी नाथ गोंड मंगलवार को अपनी जांच टीम सोमनाथ वर्मा, इरफान, दीपचन्द्र व अन्य स्टाफ के साथ रानी मंडी स्थित कोफ्ट ग्रांट टोला में जांच के लिए पहुंचे थे। जैसे ही वह नसरीन बेगम के परिसर की जांच के लिए पहुंचे, उसी समय सरवरी अली, सफदर के अपने करीब 30 से 40 लोगों के साथ मौके पर पहुंचकर जांच टीम को घेर लिया। इसी दौरान किसी ने जेई त्रिलोकी नाथ गोंड के पैंट के दाहिने जेब में ज्वलनशील केमिकल डाल दिया। जिससे उनकी पैंट व पैर झुलस गया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।