GORAKHPUR: गोरखनाथ के जपती चौराहे पर सोमवार देर रात युवक को गोली मारने वाले तीन मनबढ़ युवकों को पुलिस ने बुधवार शाम स्प्रिंगर चौराहे के मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में पुलिस को अभियुक्तों के पास से घटना में इस्तेमाल हुआ बारह बोर का तमंचा और एक कारतूस का खोखा भी मिला। सीओ गोरखनाथ प्रवीण सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात 9 बजे जपती चौराहे पर राजेश चौहान उर्फ पटवारी को गोली मार दी गई थी। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश में लगी थी। इस बीच बुधवार शाम को गोरखनाथ इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि जपती चौराहे पर गोली चलाने वाले तीन अभियुक्त कहीं भागने की फिराक पर स्प्रिंगर चौराहे के मोड़ पर खड़े हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर तीन युवकों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से एक बारह बोर का तमंचा और एक कारतूस का खोखा बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए युवकों की पहचान गोरखनाथ के विकास नगर विस्तार कॉलोनी निवासी राम शुक्ला पुत्र अमरनाथ शुक्ल, अभिषेक पुत्र रवीन्द्रनाथ यादव और मनीष पांडेय पुत्र हरिशंकर पांडेय के रूप में हुई। सीओ गोरखनाथ ने बताया कि विकास नगर विस्तार कॉलोनी निवासी कृष्णा पाठक ने जपती गांव के अभिषेक से एक पुराना मोबाइल खरीदा था। बाद में वह मोबाइल वापस कर पैसा मांगने लगा। सोमवार शाम को इसी को लेकर कृष्णा पाठक और अभिषेक में हाथापाई हो गई। कृष्णा ने फोन कर साथियों को बुला लिया। विवाद होता देख उधर से गुजर रहा राजेश चौहान मौके पर पहुंच कर बीच-बचाव करने लगा। इस दौरान राम शुक्ला ने अपने पास रखे तमंचे से फायर झोंक दिया। राजेश को गोली लगने के बाद वह फरार हो गए। इस मामले में कृष्णा पाठक और उसका एक साथी अभी फरार चल रहे हैं।