फिर लिखा मयंक गांधी ने ब्लॉग

आप की विवादास्पद कार्यकारिणी बैठक पर ब्लॉग लिखने वाले मयंक गांधी ने एक नया ब्लॉग लिखकर आप में चल रहे विवाद को हवा दे दी है. मयंक गांधी ने अपने नए ब्लॉग में बताया है कि पिछला ब्लॉग लिखने के बाद से उन पर हमले होना शुरु हो गए हैं. उन्होंने कहा, 'दिल्ली में बैठे कुछ नेताओं के समूह ने, जो पार्टी के सारे फैसले करते हैं, मुझे बीबीएम (ब्लैकबेरी मेसेंजर) ग्रुप से निकाल दिया है.' मयंक कहते हैं, 'मैं सचमुच मानता हूं कि अरविंद केजरीवाल देश के लिए उम्मीद हैं और मैंने सब कुछ उन्हीं से सीखा है. मेरा ब्लॉग विद्रोह या पार्टी नेतृत्व के खिलाफ नहीं है और न ही अपनी तरफ ध्यान खींचने के लिए है. 4 मार्च की मीटिंग के बाद मैंने पारदर्शिता के उच्च सिद्धांतों के तहत ब्लॉग लिखा था. मेरा ब्लॉग केजरीवाल या उनके नेतृत्व को चुनौती देने के लिए नहीं था. मैं इस तरह से काम नहीं करता. अगर आप मेरे पिछले ब्लॉग को सावधानी से पढ़ेंगे, तो पाएंगे कि यह मेरे लिए भी चुनौती थी कि कैसे आदेश का पालन न करूं.'

मेरे ऊपर शुरु हो गए हमले

मयंक ने आप नेताओं द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणियों के ऊपर कहा लिखा है, 'हैं, 'मेरे ऊपर हमले शुरू हो गए हैं. आशीष खेतान और महाराष्ट्र के दूसरे असंतुष्ट नेताओं ने मेरे खिलाफ इंटरव्यू देने शुरू कर दिए हैं. अभी और बहुत कुछ सामने आएगा और अंत में मुझे इतना अपमानित किया जाएगा कि मैं पार्टी छोड़ दूंगा. योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के लिए भी यही योजना बनाई गई थी, लेकिन पार्टी में बने रहकर दोनों ने इस योजना को विफल कर दिया था. मेरे ऊपर कीचड़ उछाले जाएंगे, देखता हूं कि मैं इसे सह पाता हूं या नहीं.'

आशीष खेतान ने बोला हमला

आप पार्टी नेता आशीष खेतान ने मयंक गांधी पर हमला बोलते हुए ट्विटर पर लिखा, 'कुछ लोग सुबह-शाम टीवी इंटरव्यू देंगे, कुछ दिल्ली और फिर देश के विकास के लिए दिन-रात काम करेंगे. कुछ लोग ब्लॉग लिखेंगे, कुछ इतिहास लिखेंगे. विडंबना यह है कि हजारों लोग, जिन्होंने अपने खून-पसीने से इस पार्टी को बनाया है, वे न लेख लिख पाते है और न ही टीवी इंटरव्यू की कला में माहिर हैं.' वहीं महाराष्ट्र आप सदस्य अंजलि दमानिया ने पार्टी से गांधी के ऊपर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk