- हर्रावाला निवासी छात्रा मोबाइल कवर लगाने निकली थी बाजार

- हाल ही में हुई थी सगाई, जहर खाने के कारणों का नहीं चला पता

देहरादून। तहसील चौक पर बने फुट ओवर ब्रिज पर एक छात्रा ने जहर पदार्थ निगल लिया। आस-पास के लोगों द्वारा इमरजेंसी एंबुलेंस 108 के जरिए उसे दून हॉस्पिटल पहुंचाया गया। छात्रा का उपचार जारी है, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। छात्रा ने जहर क्यों खाया इसकी पड़ताल की जा रही है।

छात्रा एमकेपी में बीए की स्टूडेंट

पुलिस के अनुसार लक्ष्मी शर्मा पुत्री सुधीर शर्मा निवासी सिद्धपुरम, हर्रावाला रविवार सुबह घर से यह कहकर निकली थी कि वह मोबाइल पर कवर लगवाने बाजार जा रही है। दोपहर बाद करीब 3:30 बजे तहसील चौक पर बने फुट ओवर ब्रिज पर उसने अचानक जहरीला पदार्थ खा लिया। यह देख आस-पास के लोगों ने इमरजेंसी एंबुलेंस 108 को कॉल कर बुलाया और छात्रा को दून हॉस्पिटल ले गए। हॉस्पिटल से सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। छात्रा के परिजनों को मामले की सूचना दी गई। छात्रा बेहोशी की हालत में है, उसकी स्थिति नाजुक बनी है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा एमकेपी कॉलेज से बीए की पढ़ाई कऱ रही है, कुछ महीने पहले ही उसकी सगाई हुई है। पुलिस ने बताया कि उसने जहर क्यों खाया इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।