दिल्ली से लखनऊ जा रही थी युवती

शुक्रवार देर रात दिल्ली की एक कंपनी में इंजीनियर लखनऊ के गोमतीनगर निवासी एक युवती दुरंतो एक्सप्रेस से दिल्ली से लखनऊ जा रही थी. वह जी-1 कोच में यात्रा कर रही थी. टिकट कन्फर्म न होने के कारण वो गैलरी में ही खड़ी हो गई. काफी देर बाद मुरादाबाद जंक्शन से पहले करीब एक बजे हरियाणा निवासी युवक विजय ने युवती से अपनी सीट पर बैठने का आग्रह किया और खुद गैलरी में खड़ा होगा. वह उस सीट पर बैठ गई. रामपुर स्टेशन बीतने के बाद उस युवक ने मौका पाते ही युवती को सीट पर ही दबोच लिया. वह युवती से जबरदस्ती करने लगा.

चीख सुनकर उठ गए पैसेंजर्स

युवती चीखने लगी. युवक ने उसका मुंह दबाकर उसकी चीख शांत करने की कोशिश, लेकिन तब तक कोच के अन्य यात्री जाग चुके थे. देखते ही देखते यात्रियों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी. वहीं कोच अटेंडेंट को भी सूचना दे दी गई. वहां से तत्काल मुरादाबाद कंट्रोल को सूचना दी गई. दुरंतो एक्सप्रेस बरेली जंक्शन पर नहीं रुकती लेकिन युवक को गिरफ्तार करने के लिए टेन को यहां रोका गया.

युवती ने दर्ज कराई कंप्लेन

यहां जीआरपी ने युवक को हिरासत में लेकर युवती की शिकायत दर्ज की. महिला उसी ट्रेन से लखनऊ रवाना हो गई. जीआरपी ने सुबह युवक विजय से जुर्माना वसूल कर रिहा कर दिया. जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि एक युवती की शिकायत पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था. जुर्माना लेकर सुबह युवक को रिहा कर दिया गया.

National News inextlive from India News Desk