524 स्कूलों का एक साथ निरीक्षण

13 टीचर्स किए गए निलंबित

149 टीचर्स का वेतन रोका गया

54 टीचर्स से स्पष्टीकरण मांगा गया

44 टीचर्स को दी गई चेतावनी

ALLAHABAD: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की मनमानी को रोकने के लिए शुक्रवार को बीएसए हरिकेश यादव और उनके मातहतों ने एक साथ 524 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। बीएसए द्वारा कुल 13 टीचर्स को निलंबित कर दिया गया। इसमें सीमा श्रीवास्तव प्रधान अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय अब्दालपुर, शालिनी साहू प्र.अ। प्राथमिक विद्यालय पुरखीपुर, भानुमती सिंह प्र.आ। प्रा.वि। दुर्गापुर, आलोक कुमार उपाध्याय सह। अध्यापक प्रा.वि। उरूवा, विभा लक्ष्मी सोरांव, संजय कुमार मौर्य सोरांव, शिव शंकर गौड़ सेमरी कौधियारा, रूचि सिंह विकास खण्ड बहरिया, नीरज विश्वकर्मा बहरिया, शबनम बानो धनूपुर, शांति देवी कौडि़हार, इन्द्रमणि मांडा, कविता वर्मा शंकरगढ़ शामिल हैं।

बिना सूचना के गायब थे

परिषदीय विद्यालयों के औचक निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों में टीचर्स बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। जिस पर उनके खिलाफ भी बीएसए ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उनका एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इस प्रकार के कुल 149 टीचर्स का एक दिन का वेतन रोका गया। 54 टीचर्स से स्पष्टीकरण मांगा गया है। 44 टीचर्स को चेतावनी निर्गत की गई।

छात्रों एवं शिक्षक उपस्थिति तथा शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार किए जाने के लिए नियमित रूप से विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया जाएगा। विलंब से उपस्थित होने वाले तथा बिना सूचना के अनुपस्थित होने वाले टीचर्स पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

-हरिकेश यादव

बीएसए, इलाहाबाद