RANCHI: रांची और हटिया स्टेशन से ट्रैवल करने वाले रेलवे पैसेंजर्स को अब टिकट लेने के लिए घंटों लाइन में इंतजार नहीं करना होगा। चूंकि दोनों ही स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन चालू कर दी गई हैं। इससे पैसेंजर्स अपनी सुविधानुसार ट्रेन का जेनरल टिकट खरीद सकते हैं। बताते चलें कि रांची, हटिया, लोहरदगा और मुरी स्टेशन पर एटीवीएम मशीन इंस्टाल की गई हैं। मौके पर सीनियर डीसीएम अवनीश मौजूद थे।

स्मार्ट कार्ड से भी टिकट

ट्रेन में सफर करने वाले पैसेंजर्स स्टेशन से स्मार्ट कार्ड ले सकते हैं। इसमें रिचार्ज कराकर वह बिना लाइन में लगे टिकट खरीद सकते हैं। इसके अलावा जिनके पास स्मार्ट कार्ड नहीं है वे एटीवीएम फैसिलिटेटर की सुविधा ले सकते हैं। इससे टिकट काउंटरों पर लगने वाली भीड़ में कमी आएगी।

हेमंत नायक बने इंप्लाय ऑफ द मंथ

रांची डिवीजन के डीआरएम विजय कुमार गुप्ता ने हेमंत कुमार नायक को इंप्लाय ऑफ द मंथ का पुरस्कार दिया। उन्हें यह पुरस्कार ईमानदारी, विश्वसनीयता व अनुशासन के लिए दिया गया है। वहीं समर्पण भाव से वह रेलवे की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। इसके अलावा जरूरत पर वह हर परिस्थिति में अपनी ड्यूटी निभाते हैं। मौके पर एडीआरएम एमएम पंडित, एडीआरएम 2 अजीत सिंह यादव, सीनियर डीओएम नीरज कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

डीआरएम ने किया कोयल पत्रिका का विमोचन

रांची डिवीजन की राजभाषा पत्रिका कोयल के 10वें अंक का विमोचन डीआरएम विजय कुमार गुप्ता ने किया। इसमें रांची डिवीजन के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके आश्रितों की रचनाएं पब्लिश की जाती हैं। मौके पर एडीआरएम अजीत सिंह यादव, एडीआरएम मदन मोहन पंडित, एस श्रीनिवास, सुनील कुमार सिन्हा, नीरज कुमार, अवनीश, वीके सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे।