-इलाहाबाद यूनिवर्सिटी अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस वालों को दिया है मौका

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने बीए, बीएससी, बीकॉम भाग 1, 2, एवं 3 की द्वितीय अंक सुधार परीक्षा 2018 के परीक्षाफल के आधार पर असंतुष्ट छात्र-छात्राओं को आवेदन का मौका प्रदान किया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो। एचएस उपाध्याय का कहना है कि ऐसे छात्र-छात्राएं जो अपने अंकों से असन्तुष्ट हों, यदि वे स्क्रूटनी (संवीक्षा) हेतु आवेदन करना चाहते है तो वे अपना आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 23 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सम्बन्धित पटल पर जमा कर दें।

23 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक जमा करें

-विधि ऑनर्स प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर सत्र 2018-19 के भूतपूर्व छात्र-छात्राएं अपना आवेदन पत्र एवं शुल्क सम्बन्धित इकाई में जमा करें।

-एलएलएम प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर सत्र 2018-19 के पुन: प्रवेश भूतपूर्व एवं द्वितीय परीक्षा हेतु अर्ह छात्र-छात्राएं अपना आवेदन पत्र एवं शुल्क सम्बन्धित इकाई में जमा करें।

-बीएएलएलबी पंचवर्षी पाठयक्रम प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नवम सेमेस्टर सत्र 2018-19 के पुन: प्रवेश, भूतपूर्व छात्र-छात्राएं आवेदन पत्र एवं शुल्क सम्बन्धित इकाई में जमा करें।

रशियन एवं जर्मन में मिलेगा प्रवेश

इविवि के इंग्लिश डिपार्टमेंट में डिप्लोमा कोर्स 2018-19 में प्रवेश 24 अक्टूबर 2018 से प्रारम्भ किया जाएगा। यहां रशियन एवं जर्मन डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी अंग्रेजी विभाग के कार्यालय में अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ प्रात: 11:00 से 01:00 बजे के मध्य उपस्थित हों। एचओडी ने कहा है कि प्रवेश सीटों के उपलब्धता के आधार पर होगा। 24 अक्टूबर को सामान्य वर्ग में 65 प्रतिशत या उससे अधिक, 25 अक्टूबर को अन्य पिछड़ा वर्ग में एससी एवं एसटी वर्ग में 60 प्रतिशत या उससे अधिक पाने वालों का प्रवेश होगा।

आज और कल कॉलेजेस का दौरा

23 और 24 अक्टूबर को प्रोफेसर जगदंबा सिंह की अध्यक्षता में बनी कमेटी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से जुड़े समस्त कॉलेजों का दौरा करेगी। दौरे में यह कमेटी इन सारे कॉलेजों की आधारभूत संरचना का अध्ययन करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि किस कॉलेज में पीएचडी कोर्स आरंभ किया जा सकता है। 23 अक्टूबर को यह कमेटी इन 06 कॉलेजों का दौरा करेगी। जिसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, ईश्वर शरण पीजी कॉलेज, चौधरी महादेव प्रसाद डिग्री कॉलेज, जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज, हमीदिया ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज एवं राजर्षि टंडन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज शामिल है। यह समिति बाकी कॉलेज का दौरा 24 अक्टूबर को करेगी।