एयू एडमिनिस्ट्रेशन ने छात्रावासों की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण बता छापामारी के लिए मांगा पुलिस बल

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर प्रो। आरएस दुबे एवं डीएसडब्ल्यू प्रो। हर्ष कुमार की ओर से डीएम और एसएसपी को रिमाइंडर भेजा गया है। इसमें उन्होंने कहा है कि विवि के सभी छात्रावासों की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। लेकिन अवैध कब्जेदारों के कारण वैध/नवप्रवेशी छात्रों को कक्षों में कब्जा नहीं मिल पा रहा है। यह समस्या सभी छात्रों के छात्रावासों से सम्बन्धित है।

अराजक तत्वों का वर्चस्व

रिमाइंडर में कहा है कि छात्रावासों में अराजक तत्वों का वर्चस्व बना हुआ है। प्रॉक्टर और डीएसडब्ल्यू का कहना है कि उन्हें दिनभर वैध छात्रों की समस्याओं से अवगत होते हुए नितान्त क्लेश का अनुभव हो रहा है। ऐसे में पर्याप्त पुलिस बल सक्षम प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में उपलब्ध होने पर ही उपर्युक्त समस्या का समाधान हो सकता है। अनुरोध किया है कि विवि के कानून व्यवस्था एवं अनुशासनहित में सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराने एवं छात्रावासों से अवैध तत्वों को निकालकर वैध छात्रों को कब्जा प्रदान करने में सहयोग करने की कृपा करें।