-प्रवेश भवन पर बीए प्रथम वर्ष में काउंसलिंग के पहले दिन हुए 290 एडमिशन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीए प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए रविवार को काउंसलिंग शुरू हुई। पहले दिन एससी कैटेगरी में मानव शास्त्र, भूगोल, राजनीतिशास्त्र विज्ञान व आधुनिक इतिहास जैसे विषयों और जनरल कैटेगरी में आधुनिक इतिहास सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन फुल हो गया है। वहीं जनरल में 202 और एसटी कैटेगरी में 88 अभ्यर्थियों का एडमिशन हुआ। बीए प्रवेश समिति के चेयरमैन प्रो। धनंजय यादव ने बताया कि सोमवार को मेरिट और सीटों की उपलब्धता के आधार पर जनरल और एसटी कैटेगरी का एडमिशन किया जाएगा।

आज की कटऑफ

जनरल: 180 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थियों को

बीएएलएलबी की कटऑफ

पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स बीएएलएलबी में एडमिशन के लिए 27 व 28 जून को प्रवेश भवन पर काउंसलिंग की जाएगी। पहले दिन ऑल कैटेगरी में 182.40 या उससे अधिक अंक पाने वाले और एसटी कैटेगरी में 116 या उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

28 जून : बीएएलएलबी की कट आफ

ओबीसी: 172.80 या उससे अधिक अंक पाने वाले

एससी: 152 या उससे अधिक अंक

एसटी:116 या उससे अधिक अंक

27 जून : बीएससी होम साइंस की कटऑफ

ऑल कैटेगरी: 110 या उससे अधिक अंक

ओबीसी: 104 या उससे अधिक अंक

एससी कैटेगरी: 76 या उससे अधिक अंक

एसटी कैटेगरी: सभी अभ्यर्थी