ऐतिहासिक स्टांप व फोटोग्राफ भी नीलाम
अमृतसर संधि के अतिरिक्त मूलॉक आक्शन हाउस महाराजा रणजीत सिंह के ऐतिहासिक स्टांप व फोटोग्राफ को भी नीलाम किया गया. सिख गुरुओं के वाटर कलर के चित्र 440 (44 हजार रुपये) पाउंड में नीलाम किए गए. इसके अतिरिक्त 19वीं शताब्दी की सिख इतिहास से संबंधित अंग्रेजी, पंजाबी की पुस्तकों की भी बोली की गई. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इन दस्तावेजों को खरीदने में कोई रुचि नहीं दिखाई. यही नहीं बर्मिंघम में गुरु नानक निष्काम सेवक सभा ने भी इनके प्रति बेरुखी दिखाई है. अमृतसर संधि स्टेट आफ लाहौर (महाराजा रणजीत सिंह की राजधानी) व ब्रिटिश सरकार के बीच ‘शाश्वत मित्रता’ की आधारशिला रखी थी.

Report by: Ashok Neer (Dainik Jagran)

National News inextlive from India News Desk