महिला को खरीदने आए कई लोग

गांव की दलित बस्ती का युवक श्यामलाल कुछ दिन पहले ओड़िशा से एक महिला को लाया था. उसने भी महिला को वहां खरीदा था. गांव आकर उसने महिला को फिर बेचना चाहा तो कई खरीदार आगे आ गए. तब उसने महिला की सार्वजनिक नीलामी का फैसला किया.

पब्लिक में लगाई बोली

गुरुवार को गांव के बरातघर में करीब पचास लोग जमा हुए, जिनके बीच महिला को खड़ा करके बाकायदा उसकी बोली लगी. बोली लगाने तीन लोग खड़े हुए पर दो की उम्र अधिक होने के कारण महिला ने उनके साथ जाने से मना कर दिया. तीसरे व्यक्ति ने बोली भी अधिक लगाई और 25 हजार रुपये में वह महिला को अपने साथ ले गया. पुलिस को सूचना देने पर थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस मामले की जांच करेगी.

 इंडिया में ह्यूमन ट्रैफिकिंग है आम

भारत सहित दुनिया के कई देशों में लोगों की ट्रैफिकिंग यानी उन्हें खरीदा-बेचा जाना आम बात है. यह पूरी तरह गैरकानूनी ही नहीं बल्कि एक गंभीर अपराध है. ह्यूमन ट्रैफिकिंग लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन है . अभी हाल ही में बिहार के एक मंत्री ने इलेक्शन जीतने पर हरियाणा के लड़कों की शादी बिहारी लड़कियों से कराने की बात कही थी. उनके इस बयान पर खासा विवाद खड़ा हो गया था.

National News inextlive from India News Desk