बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि दर्शक फिल्मों में शिक्षा की बजाय मनोरंजन चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनका अनुभव बताता है कि बॉक्स ऑफिस पर किसी भी फिल्म की सफलता उसकी पटकथा में मनोरंजन कारकों पर निर्भर करती हैं.

अजय ने फिल्मकार प्रकाश झा का हवाला देते हुए बताया कि निर्देशक के पास यथार्थवादी विचारों को आकर्षक और मनोरंजक फिल्मों में ढालने का कौशल होना चाहिए.

सौ करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली फिल्म 'सिंघम' में मुख्य भूमिका निभाने वाले अजय ने कहा, "अगर दर्शक फिल्म पर पैसा खर्च करते हैं, तो वे अपना मनोरंजन करना चाहते हैं. वे शिक्षित होना नहीं चाहते. मनोरंजन कॉमेडी या एक्शन कुछ भी हो सकता है. यही एक आधार है."

43 वर्षीय अजय के लिए रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी हास्य फिल्में 'गोलमाल : फन अनलिमिटेड' और 'गोलमाल रिटर्न्स' खासी भाग्यशाली साबित हुई. उनकी अगली फिल्म 'बोल बच्चन' भी शेट्टी के निर्देशन में ही बनी हैं.

फिल्म 'राजनीति' और 'गंगाजल' में निर्देशक प्रकाश झा के साथ काम कर चुके अजय एक बार फिर से 'सत्याग्रह' में उनके साथ काम करेंगे. झा की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, "प्रकाश यथार्थवादी विचारों को उठाते हैं और उन्हें बहुत आकर्षक और मनोरंजक बना देते हैं. कई ऐसे फिल्म निर्माता हैं, जो अच्छे विषय को भी उबाऊ बना देते हैं."

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk