अच्छा है, इससे मिलेगा मौका
आडिशन के लिए जुटे पुरुषोत्तम सिंह, मुकेश प्रधान, चंद्रेश्वर, संदीप त्रिपाठी, गिरजेश दुबे, राजेश पांडेय, मेराज खान, सायरा सिद्दीकी, रितू सिंह और राधाकांत मिश्रा ने बताया कि फिल्मों के निर्माण से सिटी के आर्टिस्ट को काम का मौका मिलेगा। ज्यादा से ज्यादा फिल्मों के बनने पर यहां के यूथ को रोजगार मिल सकेगा। हनक के निर्माता तेजपाल टोकस और डाइरेक्टर सुनील मांझी है। कहानी सुमित वर्मा की है।

पहले भी हो चुकी है कई फिल्मों की शूटिंग
पांच साल के भीतर सिटी में फिल्मों को लेकर जबर्दस्त काम हुआ है। हिंदी फिल्म भूरी सहित 40 से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इसमें ज्यादातर फिल्में रिलीज हो चुकी है। शक्ति कपूर, मोहन जोशी, मुकेश तिवारी जैसे फेमस आर्टिस्ट भी सिटी में आ चुके हैं। दिनेश लाल निरहुआ, रवि किशन, रिंकू घोष, पाखी हेगड़े सहित कई भोजपुरी कलाकारों की फिल्म की शूटिंग हो चुकी है। लोकेशन के साथ सुविधाएं उपलब्ध होने की वजह से निर्माता गोरखपुर की तरफ आ रहे हैं। लेकिन फिल्म सिटी की कमी से सिनेमा का कारोबार प्रभावित हो रहा है।

सिटी के आर्टिस्ट को काफी स्ट्रगल करना पड़ता है। यहां पर फिल्मों के निर्माण से युवाओं को काम का मौका मिलेगा। मौका न मिलने से यहां के लोग अपना हुनर नहीं दिखा पाते हैं।
सुनील मांझी, डाइरेक्टर

 

report by : arun.kumar@inext.co.in