सस्ती हुईं सब्जियां और अनाज

मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होते ही देशभर में सब्जियों और अन्य चीजों के दाम गिरना शुरू हो गए हैं. गौरतलब है कि रोजमर्रा की चीजों के दाम गिरने के साथ ही महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई. गौरतलब है कि केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने शुक्रवार को आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता मंहगाई दर हार साल के हिसाब से 7.8 परसेंट रही. एक महीने पहले यह रेट 7.96 परसेंट थी.

शहरों में घटी मंहगाई दर

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार शहरी क्षेत्रों में महंगाई दर ग्रामीण इलाकों की अपेक्षा ज्यादा गिरी है. गौरतलब है कि शहरी क्षेत्रों में यह दर 7.04 परसेंट रही वहीं गांवों में यह दर 8.35 परसेंट रही. गांवों में खाद्य उपभोक्ता महंगाई दर बढ़कर 9.42 परसेंट हो गई जो पहले मात्र 9.36 परसेंट थी. अगर बात करें शहरों में खाद्य उपभोक्ता महंगाई दर की तो शहरों में इस दर में भी कमी पाई गई. आंकड़ों के अनुसार यह दर 8.40 परसेंट थी.

Hindi News from India News Desk

Business News inextlive from Business News Desk