महेंद्र सिंह धोनी को पर्थ में तीसरे टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए प्रतिबंधित किया गया है जिसके बाद सहवाग कल से यहां शुरूआत हो रहे चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। आस्ट्रेलियाई टीम पहले ही श्रृंखला में 3 । 0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर चुकी है जबकि सहवाग बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं।

 सहवाग ने कहा, ‘‘मैंने जो गेंदबाजी आक्रमण देखे हैं उसमें यह सर्वश्रेष्ठ है, विशेषकर आस्ट्रेलिया का। वे बाउंड्री लगाने के आसान मौके नहीं दे रहे, वे हमारे धैर्य के साथ खेल रहे हैं.’’

 सहवाग ने मौजूदा श्रृंखला में अब तक एक अर्धशतक की मदद से 19 । 67 की औसत के साथ 118 रन बनाए हैं.  भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। वे बाउंड्री लगाने के आसान मौके नहीं दे रहे। अतीत में जब मैं खेला तो सामान्यत: मुझे शुरूआत में बाउंड्री लगाने के लिए कुछ गेंदे मिली लेकिन इस आक्रमण के खिलाफ ऐसी गेंद बामुश्किल मिल रही है.’’

Cricket News inextlive from Cricket News Desk