धोनी को आउट कर बनाएगें दबाव

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को उनके गृहनगर में होने वाले चौथे वनडे मैच में कम स्कोर पर आउट करने की रणनीति बनाई है.ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन जेम्स मैक्सवेल ने सोमवार को जेएससीए स्टेडियम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर हम धौनी को जल्द आउट करने में सफल होते हैं तो टीम इंडिया पर दबाव बनाया जा सकता है.

जबर्दस्त पारी खेली

उन्होंने कहा कि धौनी के लिए हम लोगों ने मोहाली में ही रणनीति बनायी थी और प्रारंभ में हम अपनी रणनीति में सफल भी रहे, लेकिन बाद में माही ने जबर्दस्त पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया.हमारे गेंदबाज माही को ज्यादा से ज्यादा डॉट बॉल खिलाकर उन पर दबाव बनाएंगे.मैक्सवेल ने कहा, 'हमें पता है कि धौनी ज्यादा देर तक शांत नहीं रह सकते और हम उन पर दबाव बनाएंगे तथा मिले मौके को भुनाएंगे.

उछाल वाली गेंदों से परेशान

मैक्सवेल ने माना कि भारतीय बल्लेबाजों को उछाल वाली गेंदें खेलने में काफी परेशानी होती है.इसलिए हमारे गेंदबाज रांची में भी उन पर गेंदों से हमला जारी रखेंगे ताकि वे गलती करें.उन्होंने अपनी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि टीम में अधिकांश खिलाड़ी पहली बार राष्ट्रीय टीम के प्रतिनिधि के रूप में भारत आए हैं और सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

तीनों मैच में 300 पार

तीनों मैच में हम तीन सौ का आंकड़ा पार करने में सफल रहे हैं, जबकि हमारी ओर से एक भी शतक नहीं लगा.यह बताता है कि टीम के सभी खिलाड़ी योगदान दे रहे हैं.यहां तक की निचले क्रम के बल्लेबाज भी रनों से योगदान दे रहे हैं.मैक्सवेल ने कहा कि मोहाली में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए फॉकनर ने जीत दिलाई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk