इस जीत से साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की सिरीज़ में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है.

इंग्लैंड को जीत के लिए 504 रन का लक्ष्य मिला था. इंग्लैंड ने अंतिम दिन अपनी दूसरी पारी को पांच विकेट पर 251 रन से आगे बढ़ाया और उसकी टीम 353 रन पर ढ़ेर हो गई.

अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे बेन स्टोक्स ने  इंग्लैंड के लिए 120 रन बनाए लेकिन बाक़ी बल्लेबाज़ एक बार फिर नाकाम रहे.

स्टोक्स ने 195 गेंदों की अपनी पारी में 18 चौके और एक छक्का लगाया.

सिरीज़ में शानदार प्रदर्शन कर रहे बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मिशेल जॉनसन ने लंच के बाद जेम्स एंडरसन को आउट कर इंग्लैंड के संघर्ष को ख़त्म कर दिया.

प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया ने किया एशेज पर कब्जा

जॉनसन ने 78 रन देकर चार विकेट लिए जबकि ऑफ़ स्पिनर नाथन लियोन ने 78 रन पर तीन विकेट लिए. जॉनसन सिरीज़ में अब तक 23 विकेट चटका चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया को तीन महीने पहले इंग्लैंड में  एशेज सिरीज़ में 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. उसकी एशेज में यह लगातार तीसरी पराजय थी.

लेकिन इस सिरीज़ में कंगारू टीम गजब का प्रदर्शन कर रही है.

ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में पहला टेस्ट 381 रन से और एडिलेड में दूसरा टेस्ट 218 रन से जीता था. इंग्लैंड पर अब मेलबर्न और सिडनी में होने वाले अंतिम दो टेस्टों में 0-5 से सिरीज़ गंवाने का ख़तरा रहेगा.

जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा, "इस जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है. हम यह सिरीज़ 5-0 से सिरीज़ जीतना चाहते हैं और फिर हमारी नज़र आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपना नंबर एक का ताज वापस पाने पर है."

International News inextlive from World News Desk