कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मंगलवार को मेलबर्न के एमसीजी में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं, ऐसे में तीसरा मैच काफी अहम हो गया। रविवार को कंगारु टीम ने इस टेस्ट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान किया जिसमें एक युवा खिलाड़ी को शामिल किया गया है। इस युवा खिलाड़ी की उम्र सिर्फ सात साल है। जी हां सात साल का आर्ची कंगारु टेस्ट टीम का हिस्सा बनकर काफी खुश है। आर्ची का कहना था कि वह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का विकेट ले सकता है। यही नहीं आर्ची को टिप पेन के साथ कप्तान भी बनाया गया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया एनाउंसमेंट
आर्ची को टीम में शामिल किए जाने की पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने भी की। सीए ने अपने अफिशल टि्वटर अकाउंट पर आर्ची की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मिलिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के नए सदस्य से।' आर्ची का टीम में चयन उसके जन्मदिन वाले दिन किया गया। आर्ची हाल ही में सात साल का हुआ है। यह नन्हा क्रिकेटर सिर्फ टीम में ही नहीं बल्कि कंगारुओं खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग सेशन में भी दिखाई दिया। अन्य खिलाड़ियों की तरह आर्ची ने भी मैदान में एक्सरसाइज की। यही नहीं वह भारतीय खिलाड़ियों से भी मिला। खासतौर से भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ आर्ची की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रही।

आर्ची को टीम में रखने की यह है असल वजह
आपको बता दें आर्ची को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में यूं ही नहीं शामिल किया गया, इसके पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल आर्ची को टीम में 'मेक ए विश ऑस्ट्रेलिया' अभियान के तहत यह मौका मिला है। इस कैंपेन का मकसद ऐसे बच्चों की विश को पूरा करना है जो काफी मुश्किल हालातों से लड़ रहे हैं। आर्ची जब तीन महीने का था तब पता चला कि उसे दिल की बीमारी है। इसके बाद मेलबर्न में उसकी हार्ट सर्जरी कराई गई। ऑपरेशन के छह महीने बाद फिर से उसकी धड़कन और वाॅल्व की समस्या सामने आई। उस वक्त तो इलाज हो गया मगर पिछले साल दिसंबर में आर्ची को ऐसे ही कुछ परिस्थितियों से गुजरना पड़ा और उसकी तीसरी बार सर्जरी हुई। ऐसे में आर्ची के माता-पिता अपने बेटे को ऐसी हालत में देखकर काफी डरे हुए हैं। आर्ची की इच्छा थी कि वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का कप्तान बने। भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में उसकी यह विश भी पूरी कर दी जाएगी।

Flashback 2018 : इन भारतीय क्रिकेटरों ने सबसे ज्यादा रन बनाए, टाॅप 10 में एक गेंदबाज भी शामिल

11वें नंबर के बल्लेबाज ने इतने रन बना दिए कि, रिकाॅर्ड बन गया

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk