आस्ट्रेलियन मंत्रालय में बम की आशंका

आस्ट्रेलिया के सिडनी में कैफे पर हुए आतंकी हमले के तुरंत बाद ब्रिसबेन में आस्ट्रेलियन सरकार के एक मंत्रालय में संदिग्ध पैकेट मिलने की घटना सामने आई है. इस पैकेट के नजर में आने के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं और पूरी इमारत को खाली करा लिया है. गौरतलब है कि जब इस पैकेट को आस्ट्रेलियन सुरक्षा बलों ने स्पॉट किया तब इस बिल्डिंग में सैकड़ों सरकारी कर्मचारी मौजूद थे.

बम निरोधक दस्ते ने की जांच

आस्ट्रेलिया के विदेश और व्यापार मंत्रालय में संदिग्ध पैकेट नजर आने के बाद बम निरोधक दस्ते ने सावधानी पूर्वक इस पैकेट की जांच की. दो घंटे तक चली जांच के बाद बम निरोधक दस्ते ने पैकेट को सुरक्षित करार दिया है. घटना की जांच कर रहे अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध पैकेट एक बैकपैक है जिसे किसी स्टाफ मेंबर द्वारा अंजाने में छोड दिया गया है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk