वावरिंका का यह पहला ग्रैंड स्लैम ख़िताब है. उन्होंने नडाल को 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से हराकर जीत दर्ज की.

इस मैच में नडाल अपनी पीठ दर्द से जूझते नज़र आए.

पहले दो सेटों में वावरिंका से मात खाने के बाद नडाल ने मैच में वापसी करते हुए तीसरे सेट में जीत दर्ज की. मगर पीठ के दर्द ने उनकी फ़ुर्ती को काफ़ी बाधित कर दिया था.

यदि यह नडाल यह ख़िताब जीत लेते तो वो चारों ग्रैंड स्लैम कम से कम दो बार जीतने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी होते.

फ़ाइनल के पहले सेट में वावरिंका ने शुरुआत में ही तीन ब्रेक प्वाइंट बचाने के बाद इस सेट की जीत पक्की कर ली थी.

नडाल को हराकर वावरिंका ने जीता पहला ग्रैंड स्लैम

दूसरे सेट में नडाल को पीठ दर्द के कारण दिक़्क़त आने लगी थी और वो कुछ देर के लिए कोर्ट से बाहर फ़िज़ियोथेरेपी के लिए गए.

यह सेट हारने के बाद जब वह दोबारा कोर्ट पर लौटे, तो कुछ फ़ुर्ती भरे शॉट्स उन्होंने दिखाए, लेकिन उनके मूवमेंट्स काफ़ी हद तक बाधित लगे.

आठवीं वरीयता वाले वावरिंका ज़बर्दस्त फ़ॉर्म में दिखे और उन्होंने शानदार शॉट्स लगाए.

International News inextlive from World News Desk