मेलबर्न (पीटीआई)। ऑस्ट्रेलिया में अगले हफ्ते होने वाले आम चुनाव को लेकर प्रचार पर निकले प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन पर एक 25 वर्षीय ने अंडा फेंक दिया। अंडा मौरिसन के सिर को छूते हुए निकल गया लेकिन इससे उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। यह घटना तब हुई जब पीएम न्यू साउथ वेल्स के एल्बरी एंटरटेनमेंट सेंटर में वोटर्स के साथ बातचीत कर रहे थे। अंडा फेंकने वाली महिला मौरिसन के पीछे थी और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उसके पास अंडे का एक कार्टून था। न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने एक बयान में बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। सुरक्षाकर्मियों द्वारा हमलावर महिला को काबू करने के दौरान एक अन्य बुजुर्ग महिला धक्का लगने से गिर गई। यह देख पीएम मौरिसन ने खुद उन्हें हाथ बढ़ाकर उठाया और उनके सेहत के बारे में पूछा।

ऑस्ट्रलिया : पालतू हिरन ने अपने मालिक और मालकिन पर किया हमला, पति की मौत और पत्नी गंभीर रूप से घायल

जूलियन असांज के पिता अपने बेटे को बुलाना चाहते हैं वापस, ऑस्ट्रेलियाई सरकार से लगाई गुहार

अंडा फेंके जाने की यह दूसरी घटना

बुजुर्ग महिला को कोई चोट नहीं आई है। इस घटना के बाद मौरिसन ने ट्वीट कर बुजुर्ग महिला के गिरने पर चिंता जताई। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज की घटना के बारे में मेरी चिंता उस बुजुर्ग महिला के लिए है, जिन्हें धक्का दिया गया, मैंने उनकी मदद की और उन्हें गले लगाया। हमारे किसानों को इन बेवकूफों से अलग रखना होगा, जो उनके खेतों और घरों पर हमला कर रहे हैं।' बता दें कि चुनावी माहौल में ऑस्ट्रेलिया के नेताओं पर अंडे फेंके जाने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले मार्च में दक्षिणपंथी नेता फ्रेजर एनिंग पर 17 साल के एक किशोर ने अंडा फेंका था। जवाब में फ्रेजर ने किशोर को दो मुक्के जड़ दिए थे। ऑस्ट्रलिया में 18 मई को आम चुनाव हैं।

International News inextlive from World News Desk