नाव पर सवार होते वक्त लाइफ जैकेट अनिवार्य

न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) राज्य के समुद्री कानून के मुताबिक नाव पर सवार होते वक्त लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य है। इस संबंध में मीडिया में आई खबरों पर टर्नबुल ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने अपने घर के बगल से समुद्र तट तक जाने के लिए केवल 20 मीटर दूर ही नाव चलाई थी। आस्ट्रेलिया के पीएम अब दुनिया के ऐसे नेताओं में शामिल हो गए हैं जिन पर पद पर रहते जुर्माना किया गया है।

बिना लाइफ जैकेट बोट पर चढ़े पीएम,ऑस्‍ट्रेलियाई सरकार ने ठोक दिया जुर्माना

फ्रांस के राष्ट्रपति से उम्र में 2 साल बड़ा है उनका बेटा, दुनिया के 10 सबसे युवा राष्ट्राध्यक्ष

कहा अब हमेशा पहनेंगे लाइफ जैकेट

एनएसडब्ल्यू की समुद्री सेवा ने प्रधानमंत्री पर लगे आरोप को जांच में सही पाया और गुरुवार के दिन उनपर करीब साढ़े 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। जुर्माने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा कि वह भविष्य में नौका विहार के दौरान हमेशा लाइफ जैकेट पहनेंगे। चाहे समुद्री तट के नजदीक ही क्यों न रहें।

बिना लाइफ जैकेट बोट पर चढ़े पीएम,ऑस्‍ट्रेलियाई सरकार ने ठोक दिया जुर्माना

दुनिया के लोकप्रिय नेता जो 3 बार या उससे ज्यादा रह चुके सत्ता में

International News inextlive from World News Desk